देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू किया गया था, जो अब धीरे-धीरे खुल रहा है. इस बीच हरियाणा में स्कूल-कॉलेज भी खुलने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़: नहीं भरी फीस तो बच्चे का नाम नहीं काट सकते स्कूल- हाईकोर्ट
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच हरियाणा सरकार ने राज्य में स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला किया है. हरियाणा में जुलाई से स्कूलों में पढ़ाई का काम शुरू होगा. इसके अलावा हरियाणा में अगस्त के महीने से कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में कक्षाएं शुरू की जाएंगी.
हरियाणा में कितने मरीज?
बता दें कि हरियाणा में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. हरियाणा में अब तक 2652 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. साथ ही 23 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान भी जा चुकी है. वहीं 1069 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Haryana Board Exams 2020: जुलाई में होंगे 10वीं और 12वीं के बचे एग्जाम
बता दें कि अन्य राज्य भी अब स्कूल-कॉलेज खोलने पर विचार कर रहे हैं. जुलाई से कर्नाटक में भी स्कूल खोले जाने की तैयारी है. हालांकि अभी तक किसी तरह का प्रोटोकॉल इस मामले में तय नहीं किया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी कोरोना संक्रमण के चलते मार्च से बंद स्कूलों को खोलने के लिए कई उपायों पर विचार कर रही है.
उत्तर प्रदेश में बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूरों के गृह राज्य लौटने के दौरान सरकारी स्कूलों को क्वारनटीन सेंटर मे तब्दील किया गया है. बड़ी संख्या में स्कूल अभी भी क्वारंटीन सेंटर बने हुए हैं. ऐसे में अब स्कूल को दोबोरा खोलने की कार्य योजना बनाई जा रही है.
मनजीत सहगल