कुलदीप बिश्‍नोई के ठिकानों पर IT की छापेमारी, 200 करोड़ की विदेशी संपत्ति का खुलासा

आयकर विभाग के अधिकारियों ने टैक्स चोरी से जुड़े मामले में कुलदीप बिश्नोई के हरियाणा के हिसार, मंडी, आदमपुर और गुरुग्राम समेत कुल 13 स्थानों पर 23 जुलाई को छापेमारी की थी. जिसमें कई बेनामी संपत्तियों सहित करोड़ो रुपये के लेनदेन, चल-अचल संपत्तियों से संबंधित डील के बारे में जानकारी और सबूत मिले हैं.

Advertisement
कुलदीप बिश्नोई (फोटो- facebook) कुलदीप बिश्नोई (फोटो- facebook)

मुनीष पांडे / अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST

हरियाणा के कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आयकर विभाग (IT) की कार्रवाई में उनकी विदेशी संपत्ति के बारे में जानकारी मिली है. आयकर विभाग ने इस बात की औपचारिक तौर पर पुष्टि की है कि छापेमारी में कुलदीप बिश्नोई की कंपनी और परिवार की विदेश में करीब 200 करोड़ की संपत्ति की जानकारी मिली है.

आयकर विभाग के अधिकारियों ने टैक्स चोरी से जुड़े मामले में बिश्नोई के हरियाणा के हिसार, मंडी आदमपुर और गुरुग्राम समेत कुल 13 स्थानों पर 23 जुलाई को छापेमारी की थी. जिसमें कई बेनामी संपत्तियों सहित करोड़ो रुपये के लेनदेन, चल-अचल संपत्तियों से संबंधित डील के बारे में जानकारी और सबूत मिले हैं.

Advertisement

आयकर विभाग को यूएई और पनामा में कुलदीप बिश्नोई की कंपनी के शेयर की जानकारी और दस्तावेज मिले हैं. आयकर विभाग उन तमाम दस्तावेजों को खंगाल रहा है. बता दें कि बिश्नोई पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भजन लाल के बेटे हैं.

छापेमारी के दौरान आयकर अधिकारियों ने कहा कि वित्तीय लेनदेन के साथ दस्तावेज और बैंक खाता नंबर और कई संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा सर्च ऑपरेशन में अधिकारियों ने बिश्नोई के कंप्यूटर और लैपटॉप को भी जब्त किया था.

गौरतलब है कि हरियाणा के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे भजन लाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई विधायक हैं, जबकि उनकी पत्नी रेणुका बिश्नोई भी राज्य विधानसभा में हांसी सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं. दोनों पति-पत्नी ने 2014 के विधानसभा चुनाव में हरियाणा जनहित कांग्रेस के उम्मीदवारों के रूप में जीत हासिल की थी. बाद में 2016 में पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया था. उनके बेटे भव्य बिश्नोई ने हाल ही में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर हिसार संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement