हरियाणा: चुनावी अखाड़े में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं बबीता फोगाट

बबीता फोगाट ने कहा कि वो एक फाइटर है और किसी भी लड़ाई के लिए तैयार है. ऐसे में अगर उन्हें आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा जाता है तो वो इस राजनीतिक लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Advertisement
बबीता फोगाट की फाइल फोटो (क्रेडिट- फेसबुक) बबीता फोगाट की फाइल फोटो (क्रेडिट- फेसबुक)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 17 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

  • पारिवारिक जीवन पर बनी किताब अखाड़ा हिंदी में लॉन्च
  • पीएम मोदी से खुद को बबिता फोगाट ने बताया प्रभावित
  • देश, समाज और हरियाणा के लोगों की सेवा के लिए तैयार
  • विधानसभा चुनाव में उतरने के लिए तैयार हैं बबीता फोगाट

रेसलर बबीता फोगाट ने अपने और अपने परिवार के जीवन पर लिखी किताब के हिंदी वर्जन अखाड़ा के लॉन्चिंग के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. बबीता फोगाट ने कहा कि आज उनके लिए बड़ा दिन है. उन्होंने कहा कि आज का दिन इसलिए खास है क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर उनके परिवार और उनकी जीवनी पर लिखी किताब का हिंदी वर्जन लॉन्च किया गया है. बबीता फोगाट ने कहा कि 2 घंटे की फिल्म के दौरान उनके जीवन की पूरी कहानी सिनेमा के पर्दे पर नहीं आ पाई थी. इसी वजह से उन्हें उम्मीद है कि उनके परिवार का जो स्ट्रगल है, वो इस किताब के माध्यम से पूरे देश के युवाओं के बीच पहुंच सकेगा.

बबीता फोगाट ने कहा कि उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीतिक जीवन में कदम रख लिया है. बबीता राजनीति के माध्यम से देश, समाज और हरियाणा के लोगों की सेवा करना चाहती हैं.

बबिता फोगाट ने कहा कि मैंने अपने खेल में हमेशा राष्ट्र को आगे रखा है. इसी वजह से राष्ट्रवादी सोच वाली भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करने का फैसला लिया. बबीता ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम और उनकी राष्ट्रप्रेम की सोच से बेहद ही प्रभावित हैं.

Advertisement

बबीता फोगाट ने कहा कि वो एक फाइटर हैं और किसी भी लड़ाई के लिए तैयार हैं. ऐसे में अगर उन्हें आने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनाव मैदान में उतारा जाता है तो वो इस राजनीतिक लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उन्हें उम्मीद है कि अगर उन जैसे युवा और महिलाएं विधानसभा पहुंचेंगी तो युवाओं और महिलाओं की बात और मुद्दे ठोस तरीके के साथ उठा सकेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement