हरियाणा: न्यू ईयर पर आंगनवाड़ी वर्कर्स को सीएम खट्टर का तोहफा, रिटायरमेंट पर मिलेंगे 1 लाख रुपए

मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं बुधवार को आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ उनकी मांगों के संबंध में हुई बैठक के दौरान की. इस दौरान महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा भी उपस्थित रहीं.

Advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 29 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST
  • फ्रंटलाइन वर्कर्स के रुप में काम करने पर 1000-1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी
  • आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को नहीं हटाया जाएगा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने न्यू ईयर पर आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स को तोहफा देते हुए कई बड़े ऐलान किए. सीएम खट्टर ने 31 दिसंबर, 2021 से आंगनवाड़ी वर्कर्स की रिटायरमेंट पर एक लाख रुपये और हेल्पर को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की. इसके साथ ही, मासिक मानदेय में सितंबर 2020 से 400 रू और सितंबर 2021 से 450 रू की बढ़ोतरी करने और दो साल (वर्ष 2019-20 और 2020-21) का एरियर देने और कोविड-19 के दौरान फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में काम करने के लिए सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स को 1000-1000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की भी घोषणा की. 

Advertisement

मुख्यमंत्री ने यह घोषणाएं बुधवार को आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ उनकी मांगों के संबंध में हुई बैठक के दौरान की. इस दौरान महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा भी उपस्थित रहीं. 

आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को नहीं हटाया जाएगा

मुख्यमंत्री खट्टर ने आंगनवाड़ी वर्कर्स की मांगों पर विचार करते हुए अन्य फैसले भी किए. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में किसी भी आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को नहीं हटाया जाएगा. बल्कि राज्य सरकार प्रदेश में आंगनवाडी के साथ-साथ क्रैच खोलने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इन क्रैच में बच्चों के लिए और भी बेहतर सुविधाएं होंगी. इन क्रैच में भर्ती के लिए नए उम्मीदवारों के साथ-साथ आंगनवाड़ी वर्कर्स को भी मौका मिलेगा.

आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर होंगी आंगनवाड़ी वर्कर्स

उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स को भविष्य में आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाएगा. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना होने की स्थिति में 2 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत 12 रुपये प्रति माह प्रिमियम का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा. 

Advertisement

दो आंगनवाड़ी वर्कर्स की दुर्घटना में मृत्यु होने पर दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा

मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में एक दुर्घटना में झज्जर जिले की दो आंगनवाड़ी वर्कर्स की मौत पर उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का किराया PWD से समीक्षा के बाद पंचायत या ULB द्वारा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर्स को लिखित परीक्षा के माध्यम से सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति हेतु पॉलिसी लाई जाएगी. 

सभी आंगनवाड़ी वर्कर्स को दिया जाएगा मोबाइल फोन

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रोद्योगिकी के आधुनिक युग में नए-नए परिवर्तन हो रहे हैं. राज्य सरकार का प्रयास है कि भविषय में आंगनवाड़ी भी आधुनिक हों और बच्चों के लिए और बेहतर सुविधाएं शुरू की जाएं. इसी के मद्देनजर आंगनवाड़ी वर्कर्स को विभाग की ओर से एक-एक मोबाइल फोन दिया जाएगा ताकि वे पोषण ट्रैकर एप पर अपनी आंगनवाड़ी से संबंधित संपूर्ण डाटा रिपोर्ट ऑनलाइन अपडेट रखें. इसके लिए आंगनवाड़ी वर्कर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement