गुरुग्राम: बर्थडे पार्टी से लौट रहा था लड़का, 15 युवकों ने घेर कर पीटा

यह घटना सुशांत लोक में पीच ट्री सोसाइटी की है जहां 17 साल के लड़के से मारपीट की गई. जिस वक्त यह वारदात हुई, उस समय सोसाइटी के लोग वीडियो बना रहे थे. शुक्रवार रात को ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट कर लोगों ने पुलिस से कार्रवाई करने के लिए कहा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

  • वीडियो वायरल कर लोगों ने कार्रवाई की मांग की
  • 23 जुलाई की रात में युवकों ने घेरकर की पिटाई

गुरुग्राम के सुशांत लोक में 17 साल के एक लड़के के साथ मारपीट की गई जब वह बर्थडे पार्टी से अपने घर लौट रहा था. पीड़ित लड़के की मां ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है. पुलिस का कहना है कि मारपीट की इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

यह घटना सुशांत लोक में पीच ट्री सोसाइटी की है जहां 17 साल के लड़के से मारपीट की गई. जिस वक्त यह वारदात हुई, उस समय सोसाइटी के लोग वीडियो बना रहे थे. शुक्रवार रात को ट्विटर पर यह वीडियो पोस्ट कर लोगों ने पुलिस से कार्रवाई करने के लिए कहा है.

आरोप के मुताबिक, 23 जुलाई को दोस्त की बर्थडे पार्टी से वापस आने के दौरान 15 युवकों ने उस लड़के को घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी. 17 साल का यह लड़का मूल रूप से लंदन का रहने वाला है. घटना के बाद वह पूरी तरह से सदमे में है. शनिवार को पीड़ित लड़के की मां ने सुशांत लोक थाने में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: हवाला नेटवर्क केस: जांच एजेंसियों को शक, दलाई लामा की जानकारी जुटा रहा था चार्ली पेंग

Advertisement

पीड़ित लड़के की मां ने कहा है कि उसका बेटा मूल रूप से लंदन में रहता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से सुशांत लोक में रह रहा था. अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौटते वक्त 15 युवकों ने रास्ते में उसे घेर लिया और बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. आरोप में कहा गया है कि आरोपी युवकों ने लड़के की कमीज फाड़ दी और गाली-गलौज भी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement