पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं. बुधवार को उन्होंने गांधीनगर में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया. इस बार के डिफेंस एक्सपो में दुनिया रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की झलक देखेगी. एक से बढ़कर एक मारक हथियार, रक्षा के साजो-सामान जिसके लिए कभी हम दूसरे देशों पर निर्भर थे, वो अब अपने देश बनने लगे हैं. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा इस बार का डिफेंस एक्सपो बहुत अलग. डिफेंस एक्सपो के बाद पीएम मोदी ने स्कूल का एक्सीलेंस का शुभारंभ किया और बच्चों के साथ क्लासरूम में बैठकर क्लास भी अटेंड की. देखें ये वीडियो.
During Gujarat's two-day visit, Prime minister Narendra Modi inaugurated the School of Excellence in Gandhinagar. After the inauguration, PM Modi also attended class with the students. He was seen interacting with the students. Watch these exclusive pictures of PM Modi with students.