अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थोड़ी देर में भारत पहुंच जाएंगे. ट्रंप का विमान आज अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरेगा और इसके साथ ही भारत में उनके जोरदार स्वागत का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
बेजोड़ और अभेद्य सुरक्षा
बहरहाल, हैरतअंगेज़, बेजोड़, बेमेल, अभेद्य, इन लफ्ज़ों को मिलाकर अगर कोई चीज़ बनती है तो वो है दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति ट्रंप की सुरक्षा. इससे पार पाना किसी के बूते की बात नहीं. वो जहां उड़ते हैं, जहां चलते हैं, जहां टहलते हैं, वहां-वहां एक अभेद सुरक्षा कवच उनके साथ साथ चलता है.
डोनाल्ड ट्रंप का प्लेन एयरफोर्स वन, उनकी कार- द बीस्ट, उनके सुरक्षा कमांडो नेवी सील, उनकी सुरक्षा एजेंसी सीआईए, ये सारे मिलकर एक ऐसा सुरक्षा घेरा तैयार करते हैं जिससे पार पाना लगभग नामुमिकन है.
हिंदुस्तान के दौरे पर आ रहे ट्रंप की सुरक्षा का जिम्मा अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी का होगा. भारत की सुरक्षा एजेंसी एनएसजी और एसपीजी वही करेंगी, जो अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी कहेगी.
ताकि कोई परिंदा भी पर ना मार सके
हां, ट्रंप के सुरक्षा बेड़े में जो सबसे महत्वपूर्ण और खतरनाक चीज शामिल की गई है, वो है एक 'फुटबाल' और सोने का सा दिखाई देने वाला 'बिस्कुट'. यह दोनों ही आपात स्थिति में सुरक्षा के नजरिये से जितने फायदेमंद हैं, धोखा हो जाने पर उतने ही खतरनाक भी साबित हो सकते हैं. हालांकि, अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी ने धोखे या फिर किसी भूल की इन दोनों में ही कहीं कोई गुंजाइश बाकी नहीं रखी है.
रिपोर्टस के मुताबिक, "ट्रंप की भारत यात्रा की तैयारियों में करीब एक महीने से युद्ध-स्तर पर जुटी अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी, भारत में जहां-जहां भी ट्रंप गुजरेंगे वहां-वहां का मोबाइल सिस्टम जाम कर देगी. इसके लिए वो बकायदा सैटेलाइट की मदद लेगी. ऐसा होगा दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा में. इन्हीं तीनों जगहों पर ट्रंप की यात्रा प्रस्तावित है. अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी के इस सुरक्षा चक्र की बंदिश से अमेरिकी-भारतीय पुलिस वायरलेस सिस्टम और भारतीय पुलिस (दिल्ली, आगरा और अहमदाबाद पुलिस) के विभागीय पुलिस मोबाइल नंबर अलग रखे गए हैं."
दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रंप के ना तो दोस्तों की कमी है और ना ही दुश्मनों की. ऐसे में उनकी सुरक्षा एक ऐसे अभेद्य किले की तरह रहती है, जिसमें कोई परिंदा भी पर ना मार सके. ट्रंप सोमवार की शाम आगरा पहुंच रहे हैं. अमेरिकी एजेंसियां उनकी सुरक्षा की पूरी तैयारियां कर चुकी हैं तो भारतीय सुरक्षा बल भी मोर्चे पर तैयार है.
ये भी पढ़ें: US-तालिबान डील पर कांग्रेस ने PM मोदी को घेरा, पूछा- क्या भूल गए कंधार?
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. किसी भी तरह की आतंकी घटना पर फौरन काबू पाने के लिए ताजमहल के बाहर और भीतर एंटी टेरर स्क्वॉयड की तैनाती की गई है.
ट्रंप की सुरक्षा के लिए 400 सुरक्षाकर्मी अमेरिका से आगरा पहुंचे हैं. 7 अमेरिकी हेलिकॉप्टर आसमान से दिन भर निगरानी करेंगे. ट्रंप की सुरक्षा में 14 एसपी, 18 एएसपी,55 डिप्टी एसपी और125 इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें: अंतिम पड़ाव में थी ट्रेड डील, ट्रंप के भारत दौरे से ठीक पहले अमेरिका ने किया इनकार
सुरक्षा के लिहाज से आगरा को 10 जोन में बांटा गया है. 1200 सिपाही सादी वर्दी में तैनात रहेंगे. दोपहर 2 बजे के बाद ट्रंप के पूरे रूट को खाली करा दिया जाएगा. ट्रंप की सुरक्षा में यूपी पुलिस के 5000 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है. ताजमहल के भीतर 250 से ज्यादा CISF जवान तैनात रहेंगे.
स्नाइपर्स के साथ पुलिसकर्मी भी नीचे की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल तक के रूट पर छतों पर 150 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल की दूरी करीब 13 किलोमीटर की है. ये दूरी ट्रंप सड़क मार्ग से तय करेंगे. सड़क पर कई जगह ऐसे इंतजाम किए गए हैं, ताकि लोग ट्रंप के काफिले को देख सकें. लेकिन पूरे रास्ते में चप्पे चप्पे पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं.
aajtak.in