गुजरात के सौराष्ट्र के शहरों में जन्माष्टमी के मौके पर अलग-अलग मेले लगते हैं. ऐसे ही एक मेले में मौत के कुएं में ऐसा हादसा हुआ जिसने देखने वालों के रोंगटे खड़े कर दिए.
दरअसल मौत के कुएं में स्टंटबाज अपनी जान हथेली पर रख कर अलग-अलग तरह के स्टंट दिखाते हैं और लोगों का मनोरंजन करते हैं. इसी बीच गोंडल के मेले में जब एक स्टंटबाज महिला मौत के कुएं में अपने करतब दिखा रही थी, तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वो 80-90 की स्पीड से चल रही गाड़ी से नीचे गिर गई.
ये पूरी वारदात मौत का खेल देख रहे दर्शक के मोबाइल कैमेरे में रिकॉर्ड हो गई. हालांकि इतनी स्पीड से और उतनी ऊपर से गिरने के बाद तुरंत ही महिला को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मेडिकल ट्रीटमेंट दी गई. गनीमत ये रही कि महिला की जान बच गई है.
मौत के कुएं में स्टंट करवाने वाले मैनेजर का कहना है, महिला को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई है. उसे गोंडल के अस्पताल में ट्रीटमेंट के लिए ले जाया गया था. जिसके बाद बुधवार सुबह उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
गोपी घांघर