जब तक बंद हैं स्कूल, नहीं ले सकेंगे फीस, गुजरात सरकार का नोटिफिकेशन

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन अभिभावकों ने बच्चों की स्कूल फीस जमा करवा दी है, उन्हें स्कूल खुलने के बाद फीस वापस दी जाए या अगले महीने की मानी जाएगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

  • कोरोना वायरस के संकट के कारण बंद हैं स्कूल
  • फीस को लेकर गुजरात सरकार का नोटिफिकेशन

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन के कारण स्कूल बंद हैं. ऐसे में गुजरात हाई कोर्ट के आदेश के बाद गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए अभिभावकों को स्कूल फीस भरने से राहत दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मनोदर्पण प्रोग्राम लांच, जानें छात्र-टीचर्स को कैसे मिलेगा MHRD की पहल का फायदा

गुजरात सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर अभिभावकों को राहत दी है. गुजरात सरकार के नोटिफिकेशन के मुताबिक जब तक स्कूल शुरू नहीं होते, तब तक स्कूल अभिभावकों से फीस नहीं ले सकते हैं. वहीं अगर स्कूल की ओर से फीस के लिए दबाव बनाया जाता है तो जिला शिक्षा अधिकारी उन पर एक्शन लेंगे.

यह भी पढ़ें: सरकार ने पूछा कब खोले जाएं स्कूल? पेरेंट्स बोले- कोरोना वैक्सीन के बाद

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि जिन अभिभावकों ने बच्चों की स्कूल फीस जमा करवा दी है, उन्हें स्कूल खुलने के बाद फीस वापस दी जाए या अगले महीने की मानी जाएगी. हालांकि गुजरात सरकार के इस फैसले के विरोध में गुजरात के प्राइवेट स्कूल उतर आए हैं. गुजरात के प्राइवेट स्कूल मंडल ने अब से ऑनलाइन क्लास देने से इनकार कर दिया है.

Advertisement

क्या है मामला?

दरअसल, कोरोना वायरस के कारण फिलहाल स्कूल बंद हैं. ऐसे में स्कूल शुरू न होने के बावजूद कई स्कूल अभिभावकों से फीस वसूल कर रहे थे. इस मामले में पीआईएल दाखिल की गई थी. पीआईएल के बाद गुजरात हाई कोर्ट ने गुजरात सरकार को आदेश दिया गया था. जिसके बाद गुजरात सरकार ने इस मामले में नोटिफिकेशन जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement