राष्ट्रपति कोविंद दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे गुजरात, PM नरेंद्र मोदी की मां से करेंगे मुलाकात

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई कार्यकर्मों में हिस्सा लेने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा से मुलाकात करेंगे.

Advertisement
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Photo- India Today) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Photo- India Today)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 13 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

  • गुजरात दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
  • पीएम मोदी की मां से आज करेंगे मुलाकात

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. इस दौरान वे कई कार्यकर्मों में हिस्सा लेने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा से मुलाकात करने वाले हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार रात्रि गांधीनगर के राजभवन में ठहरेंगे. रविवार सुबह राष्ट्रपति कोविंद प्रधानमंत्री की मां हीरा बा से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री की मां हीरा बा गांधीनगर के रायसन स्थित घर में प्रधानमंत्री के सबसे छोटे भाई के साथ रहती हैं.

Advertisement

आराधना केंद्र जाएंगे राष्ट्रपति कोविंद

इसके बाद राष्ट्रपति महावीर जैन आराधना केंद्र पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जानकारी देते हुए आराधना केंद्र के न्यासी श्रीपाल शाह ने बताया कि कोबा स्थित केंद्र के परिसर में जैन मंदिर, पुस्तकालय और एक संग्रहालय है, जिसमें भारतीय और जैन विरासत से जुड़े कई लेखों का संग्रह है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति लंबे समय से संग्रहालय देखने के इच्छुक थे, इसलिए हमने उन्हें 13 अक्टूबर को आमंत्रित किया है. राष्ट्रपति हमारे आचार्य श्री पद्मसागर सुरिजी का भी आशीर्वाद लेंगे.

शाह ने कहा कि संग्रहालय में पांडुलिपियों, प्राचीन मसौदों, लघु चित्रों, प्राचीन वस्तुओं और मूर्तियों समेत कई सामग्रियों का बड़ा संग्रह है. शाह ने कहा कि हम हमारी विरासत को संरक्षित रखने की कोशिश कर रहे हैं और राष्ट्रपति कोविंद की यात्रा हमारे प्रयासों की सराहना करने के प्रतीक के रूप में देखी जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement