देश के लिए भागेंगे पुलिसकर्मी, अहमदाबाद से 2 जवानों का चयन

अहमदाबाद के वासना पुलिस स्टेशन के ASI हरपाल सिंह और सरखेज पुलिस स्टेशन के कॉन्सटेबल रोहित सिंह अब इटली में होने वाले मास्टर्स गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Advertisement
अहमदाबाद से 2 लोगों का हुआ चयन (फोटो-गोपी घांघर) अहमदाबाद से 2 लोगों का हुआ चयन (फोटो-गोपी घांघर)

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 19 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

आमतौर पर पुलिस चोर या फिर मुजरिम के पीछे भागती हुई दिखती है, लेकिन इस बार अहमदाबाद पुलिस के दो कर्मचारी देश के लिए भाग रहे हैं. इटली के टेरिनो सिटी में होने वाले 'यूरोपियन मास्टर्स गेम्स' के लिए गुजरात पुलिस के 2 जवान हरपाल सिंह और रोहित सिंह का चयन हुआ है. जिससे गुजरात पुलिस के खेमे में खुशी का माहौल है.

Advertisement

गुजरात के छोटे से गांव धनाला के रोहित सिंह वाघेला और छबासर गांव के हरपाल सिंह वाघेला अहमदाबाद पुलिस में पिछले कई साल से बखूबी से अपना फर्ज अदा कर रहे हैं. इन दोनों पुलिसकर्मी का चयन इटली के टेरिनो सिटी में होने वाले 'यूरोपियन मास्टर्स गेम्स' के लिए हुआ है. जिससे अहमदाबाद पुलिस का सिर फख्र से ऊंचा हो गया है. अहमदाबाद के वासना पुलिस स्टेशन के ASI हरपाल सिंह और सरखेज पुलिस स्टेशन के कॉन्सटेबल रोहित सिंह अब इटली में होने वाले मास्टर्स गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. देश का नाम रोशन करने के लिए, देश में कुल 3 लोगों का चयन हुआ है जिसमें से 2 लोग गुजरात पुलिस से जुड़े हुए हैं.

गुजरात से चयनित पुलिस के 2 जवान

दोनों ही पुकिसकर्मी सालों से प्रैक्टिस करते आ रहें हैं और ये उनकी मेहनत का नतीजा है. जिसके चलते इनका चयन हुआ है. इससे पहले भी रोहित सिंह और हरपाल सिंह कई बार देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. मलेशिया और सिंगापुर में हुई एशिया लेवल की प्रतियोगिता में कई मेडल भी अपने नाम किए हैं. रोहित सिंह अब तक अलग-अलग प्रतियोगिताओं में 20 मेडल अपने नाम कर चुके हैं और जिसमे 9 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं. उम्मीद करते हैं इस बार भी ये पुलिसकर्मी इटली में होने वाले 'मास्टर्स गेम्स' में भारत की जीत का डंका बजाएं और गोल्ड मेडल जीतें और देशवासियों को फिर एक बार इन पुलिस जवानों पर नाज करने का मौका मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement