प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. आज उन्होंने अहमदाबाद में गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद जब वो गांधीनगर से वापस अहमदाबाद लौट रहे थे, तो उनके काफिले को रोककर एक एम्बुलेंस को जगह दी गई.
पीएम मोदी जब अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित करने के बाद वापस गांधीनगर लौट रहे थे तो उनके काफिले को रोककर एक एम्बुलेंस को जगह दी गई. इसके लिए उनका काफिला साइड में रोक दिया गया. उनके काफिले को निकालने के लिए 10-10 फीट की दूरी पर पुलिसकर्मी तैनात होते हैं और पूरे रूट पर बैरिकेंडिंग रहती है. पूरा रास्ता 30 मिनट के लिए रोक दिया जाता है.
बता दें कि आज पीएम मोदी ने गांधीनगर से अहमदाबाद तक वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि 21वीं सदी के भारत को देश के शहरों से नई गति मिलने वाली है. बदलते हुए समय, बदलती हुई जरूरतों के साथ अपने शहरों को भी निरंतर आधुनिक बनाना जरूरी है. शहर में ट्रांसपोर्ट का सिस्टम आधुनिक हो, सीमलेस कनेक्टिविटी हो, यातायात का एक साधन दूसरे को सपोर्ट करे, ये किया जाना आवश्यक है.
स्पीड को तेज विकास की गति मानता है भारत: PM
पीएम ने कहा कि आज का भारत स्पीड को, गति को, ज़रूरी मानता है, तेज़ विकास की गारंटी मानता है. गति को लेकर ये आग्रह आज गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान में भी दिखता है, नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी में भी दिखता है और हमारे रेलवे की गति को बढ़ाने के अभियान में भी स्पष्ट होता है.
पुराने शहरों में सुधार और उनके विस्तार पर फोकस के साथ-साथ ऐसे नए शहरों का निर्माण भी किया जा रहा है, जो ग्लोबल बिजनेस डिमांड के अनुसार तैयार हो रहे हैं. गिफ्ट सिटी भी इस प्रकार के प्लग एंड प्ले सुविधाओं वाले शहरों का बहुत उत्तम उदाहरण हैं.
सौरभ वक्तानिया