कांग्रेस विधायक की 'सेल्फी विद लॉयन' वायरल, वन विभाग हरकत में

धानानी ने यह फोटो जमीन पर खड़े रहकर महज 15 फीट की दूरी से खींची है जो कि साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन है. ऐसे में वन विभाग ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं. अमरेली का इलाका बब्बर शेरों के लिए जाना जाता है और यहां आए दिन सड़कों पर शेरों का झुंड दिखना आम बात है.

Advertisement
पहले भी ले चुके हैं शेर के साथ सेल्फी पहले भी ले चुके हैं शेर के साथ सेल्फी

गोपी घांघर

  • अमरेली,
  • 28 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

गुजरात के अमरेली से कांग्रेस विधायक परेश धानानी की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह शेर के साथ सेल्फी लेते दिख रहे हैं. अब इस फोटो के वायरल होने के बाद वनविभाग ने सख्त कार्रवाई की बात कही है. गीर अभियारण के नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति शेर के साथ सेल्फी नहीं ले सकता.

धानानी ने यह फोटो जमीन पर खड़े रहकर महज 15 फीट की दूरी से खींची है जो कि साफ तौर पर नियमों का उल्लंघन है. ऐसे में वन विभाग ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिये हैं. अमरेली का इलाका बब्बर शेरों के लिए जाना जाता है और यहां आए दिन सड़कों पर शेरों का झुंड दिखना आम बात है.

Advertisement

ये फोटो हो रही है वायरल

कांग्रेस विधायक धानानी से पहले सोशल मीडिया पर क्रिकेटर रविन्द्र जाडेजा और कथावाचक मोरारी बापू की शेर के साथ सेल्फी वायरल हो चुरी है. इसके बाद वन विभान ने एक्शन लेते हुए इन लोगों पर जुर्माना भी लगाया था. ऐसे में चुनाव से पहले कांग्रेस विधायक की इस तरह की फोटो विवादों में आ गई है.

इस पूरे मामले पर कांग्रेस विधायक परेश धानानी ने कहा कि, वह अमरेली के धारी के किसान हैं, जहां शेर अक्सर आते हैं, और मैंने भी मेहमान के तौर पर आए शेरों के साथ सेल्फी लेकर उनका स्वागत किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement