पाक में बैठे हैंडलर हमले की जगह और समय बताने वाले थे, गिरफ्तार संदिग्ध IS आतंकियों ने किया खुलासा

आतंकवादियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. एटीएस अधिकारी उनसे उनकी प्लानिंग के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. अब तक पूछताछ के दौरान उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया है कि वे वास्तव में कहां आतंकवादी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

अहमदाबाद में गिरफ्तार किए गए चार संदिग्ध आतंकवादियों ने जांचकर्ताओं को बताया कि पाकिस्तान स्थित हैंडलर उन्हें अहमदाबाद में उनके लिए हथियारों को इकट्ठा करने के बाद हमले को अंजाम देने के लिए सटीक स्थान और समय बताने वाला था. गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने रविवार रात अहमदाबाद हवाई अड्डे से चार श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया. सभी पाकिस्तान स्थित हैंडलर के निर्देश पर इस्लामिक स्टेट के इशारे पर आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए यहां पहुंचे थे.

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ATS ने उनके कब्जे से जब्त किए गए मोबाइल फोन पर मिले जियोग्राफिक कोऑर्डिनेट के आधार पर अहमदाबाद में एक स्थान पर छोड़ी गई तीन पिस्तौल और कारतूस भी जब्त किए थे. एटीएस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुनील जोशी ने मीडिया से कहा कि अब तक पूछताछ के दौरान उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया है कि वे वास्तव में कहां आतंकवादी हमले को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. उन्होंने अब तक केवल इतना बताया है कि हथियार इकट्ठा करने के बाद उनका हैंडलर उन्हें लक्ष्य के सटीक स्थान और समय के बारे में जानकारी देने वाला था.

आतंकवादियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. एटीएस अधिकारी उनसे उनकी प्लानिंग के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. जोशी ने कहा कि जांच एजेंसी उन लोगों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश कर रही है जो भारत में आतंकियों के उद्देश्यों को पूरा करने में उनकी मदद करने वाले थे. जोशी ने कहा कि उनके फोन के डेटा की फोरेंसिक जांच चल रही है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उनके मोबाइल फोन पर ड्रॉप प्वाइंट का भी तकनीकी रूप से विश्लेषण किया जा रहा है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या ऐसे अन्य लोग भी हैं जो उनके उद्देश्य को पूरा करने में मदद करने वाले हैं. जोशी ने कहा कि चूंकि आरोपी व्यक्ति दूसरे देश से हैं और तमिलनाडु के रास्ते अहमदाबाद पहुंचे हैं, इसलिए अन्य राज्यों की पुलिस और केंद्रीय जांच और खुफिया एजेंसियां भी जांच में शामिल हो गई हैं.

आरोपियों की पहचान मोहम्मद नुसरत (35), मोहम्मद फारुख (35), मोहम्मद नफ्रान (27) और मोहम्मद रसदीन (43) के रूप में हुई है, जो कोलंबो से उड़ान लेकर रविवार सुबह चेन्नई पहुंचे और अहमदाबाद के लिए दूसरी उड़ान ली. पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने कहा कि ये लोग इस्लामिक स्टेट के इशारे पर आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भारत आए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement