गुजरात के अमरेली के धारी स्थित एक गांव में रविवार दोपहर को अचानक अफरा-तफरी मच गई. एक शेरनी के गांव में घुस आने से लोगों में दहशत फैल गई.
जहां शेरनी के गांव में घुसने से लोग सकते में आए गए, वहीं शेरनी बेफ्रिक होकर गांव की गलियों में घूमती नजर आई. दोपहर का वक्त होने की वजह से लोग शेरनी को देखने के लिए उमड़ पड़े.
इस बीच शेरनी ने वीरपुर गांव के बीच बाजार में एक गाय को अपना शिकार बना लिया. किसी की हिम्मत नहीं हुई कि गाय को शेरनी की चंगुल से बचा लिया जाए.
हालांकि कुछ देर बाद गांव के लोगों के जमा होने और शोर-शराबे के बाद शेरनी वापस फिर जंगल में चली गई.लेकिन जिस तरह शेरनी गांव में आ धमकी,उससे इलाके के लोगों के चेहरे पर साफ खौफ देखने को मिला.
गोपी घांघर