लापता हैं हार्दिक पटेल! पत्नी का आरोप- 14 दिन से घर नहीं आए

हार्दिक पिछले कई दिनों से लापता हैं और पुलिस हार्दिक को ढूंढ रही है. हार्दिक की पत्नी किंजल सरकार पर पहले भी आरोप लगा चुकी है कि सरकार हार्दिक को निशाना बना रही है. बताया जा रहा है कि किंजल ने इस बात को सार्वजनिक मंच से भी बोला था.

Advertisement
हार्दिक पिछले कई दिनों से हैं लापता हार्दिक पिछले कई दिनों से हैं लापता

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

  • मीटिंग में किंजल ने अनामत का उठाया मुद्दा, कहा- हमने 10 फीसदी अनामत दिलाई
  • पाटीदार आंदोलन के दौरान पाटीदार युवाओं पर हुए केस को लेकर हुई चर्चा

2015 की तरह राज्य में फिर एकबार पाटीदार आंदोलन देखने को मिल सकता है पर इस बार चेहरा हार्दिक पटेल की जगह उनकी पत्नी किंजल हो सकती हैं. पिछले कुछ दिनों से हार्दिक पटेल की पत्नी किंजल मीडिया पर सरकार को आड़े हाथ ले रही हैं पर अब किंजल मैदान में भी आ गई हैं.

Advertisement

नवसारी से वापस लौटने के बाद पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के कन्वीनर अल्पेश कथिरिया ने सोमवार को अहमदाबाद में पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (PAAS) समिति की एक मीटिंग बुलाई.  इस मीटिंग में पास के सभी कन्वीनर शामिल हुए. वहीं इस मीटिंग में एक चेहरा सबको आश्चर्य में डालने वाला दिखा वो थीं हार्दिक पटेल की पत्नी किंजल पटेल. यही नहीं उन्हें स्टेज पर जगह भी दी गई. मीटिंग में किंजल ने अनामत का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'हमने 10 फीसदी अनामत दिलाई है पर अभी भी इसका पूरा फायदा अभी तक मिला नहीं है.'

ये पढ़ें-उमर अब्दुल्ला के खिलाफ PSA की कार्रवाई को SC में दी गई चुनौती

अहमदाबाद में सोमवार को पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की बैठक हुई. इसमें कन्वीनर अल्पेश कथिरिया समेत पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के सभी सदस्य इसमें शामिल हुए. बैठक के दौरान पाटीदार युवाओं पर हुए केस को लेकर भी चर्चा हुई. साथ ही में हार्दिक पटेल का मुद्दा भी उठाया गया.

Advertisement

हार्दिक पिछले कई दिनों से लापता हैं और पुलिस हार्दिक को ढूंढ रही है. हार्दिक की पत्नी किंजल सरकार पर पहले भी आरोप लगा चुकी हैं कि सरकार हार्दिक को निशाना बना रही है. बताया जा रहा है कि किंजल ने इस बात को सार्वजनिक मंच से भी बोला था.

वहीं मीटिंग में हार्दिक की पत्नी किंजल ने आक्रमक तेवर दिखाते हुए फिर एक बार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,  'अपना समय आएगा तब तानाशाहों के पते बदल देंगे. मेरे पति 20 दिन से वापस नहीं लौटे हैं. हम सबकी विचारधाराएं अलग हो सकती हैं पर हम सबको समय आने पर कांग्रेस-भाजपा छोड़ सबको एक होने की जरूरत है.'

ये पढ़ें-उमर और महबूबा पर क्यों लगाया गया PSA? सरकार ने दिया जवाब

अहमदाबाद में आयोजित इस मीटिंग में फैसला लिया गया है. पाटीदार आंदोलन के दौरान पाटीदार युवाओं पर हुए पुलिस केस को लेकर जिन्होंने सरकार के साथ मध्यस्थता की थी. उनसे भी मुलाकात की जाएगी. साथ ही केस वापस लेने के लिए बातचीत होगी. वहीं हार्दिक पटेल के मुद्दे को लेकर राज्यभर में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement