गुजरात में भावनगर के धोधा इलाके से दहेज समुद्री इलाके में चलने वाली रो रो फेरी में एक बड़ा हादसा हुआ. एक ट्रक रो रो फेरी में जहाज पर सवार होने जा रहा था, उसी वक्त ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक सीधा पानी में जा गिरा. गनीमत इतनी रही कि हादसे के वक्त कुछ लोग वहां मौजूद थे, जिन्होंने ट्रक चलाने वाले ड्राइवर और क्लीनर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
यह हादसा तब हुआ जब ट्रक रो रो फेरी के लिए भावनगर से दहेज के लिए बड़े जहाज में सवार होने जा रहा था. गौरतलब है कि ट्रक को जहाज में सवार होने के लिए सीधे ढलान से नीचे उतरना पड़ता है. ऐसे में जब ट्रक जहाज की ओर आगे बढ़ा तब ब्रेक फेल होने की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया और सीधे पानी में जा गिरा.
इससे पहले रो रो पेरी को किनारे खींचने वाले ट्रक में आग लग गई थी. जिसमें महज कुछ सेकेंड के भीतर पूरा ट्रक पानी में डूब गया था. हालांकि रो रो फेरी की वजह से भावनगर को धोधा से भरूच और दहेज के बीच का 350 किलोमीटर की दूरी महज डेढ़ घंटे में पूरी हो जाती है. इसी वजह से ज्यादातर ड्राइवर रो रो फेरी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
गुजरात में भावनगर के घोघा पोर्ट से दहेज के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैसेंजर रो-रो फेरी सर्विस शुरू की थी. इसके जरिए वाहनों के लिये भी रो-रो फेरी सर्विस दी जाती है. इस सर्विस में ट्रक, कार जैसे वाहन बोट में घोघा पोर्ट से सीधे दहेज में उतरते हैं.
आम तौर पर दक्षिण गुजरात के दहेज से सौराष्ट्र के भावनगर का सफर 310 किमी का होता है, जिसमें सड़क के रास्ते 9 घंटे लगते हैं. रो-रो फेरी की वजह से अब ट्रक कार जैसे वाहन भी महज 2 से डेढ़ घंटे में दहेज से घोघा पोर्ट तक का सफर कर लेते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहली रो-रो फेरी साल 22 अक्टूबर 2017 को शुरू की थी.
गोपी घांघर