गुजरात: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पार्टी छोड़ सकते हैं विधायक अक्षय पटेल

इससे पहले मार्च महीने में ही कांग्रेस के बड़े नेता और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस घटनाक्रम के बाद मध्य प्रदेश में सत्ता बदल गई थी और राज्य एक बार फिर से बीजेपी के हाथों में चली गई.

Advertisement
राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

  • कांग्रेस MLA से नहीं हो पा रहा है संपर्क
  • पार्टी छोड़ने की अटकलें हुईं तेज

राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर झटका लग सकता है. इस बार यह झटका गुजरात में लगने वाला है. दरअसल 19 जून को 24 राज्‍यसभा सीटों के लिए मतदान होना है. वहीं करजन विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल गायब हैं. उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. माना जा रहा है कि वो कांग्रेस छोड़ने वाले हैं, इसी वजह से वो गायब हैं.

Advertisement

कांग्रेस के परेश धानाणी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि गुजरात सरकार वेंटिलेटर के पैसे से कांग्रेस के विधायकों को खरीद रही है.

अक्षय पटेल 2017 गुजरात विधानसभा चुनाव में करजन विधानसभा क्षेत्र से विजयी घोषित हुए थे. अक्षय पटेल ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी सतीश पटेल को 3564 वोटों से करारी शिकस्त दी थी. बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 77 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.

आपको याद होगा मार्च महीने में ही राज्यसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के बड़े नेता और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इस घटनाक्रम के बाद मध्य प्रदेश में सत्ता बदल गई थी और राज्य एक बार फिर से बीजेपी के हाथों में चली गई. हालांकि कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से 26 मार्च को होने वाला चुनाव स्थगित हो गया था.

Advertisement

राज्यसभा की जंग: कर्नाटक-MP में मुकाबला रोचक, दिग्विजय-सिंधिया जैसे दिग्गज मैदान में

चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि 19 जून को 24 राज्‍यसभा सीटों के लिए मतदान होगा. इनमें से 18 सीटें वे हैं, जहां कोरोना वायरस की वजह से मतदान स्‍थगित कर दिया गया था.

इनके अलावा तीन राज्‍यों की छह और सीटें शामिल हैं. 18 सीटों में से 4 आंध्र प्रदेश और गुजरात से, दो झारखंड से, तीन मध्य प्रदेश और राजस्थान से और एक-एक मणिपुर और मेघालय से हैं. मतों की गिनती 19 जून की शाम को होगी.

निर्वाचन आयोग छह अतिरिक्त सीटों के लिए भी चुनाव कराएगा, जिसके सदस्य या तो जून में सेवानिवृत्त हो रहे हैं या जुलाई में. परिणामों की घोषणा उसी दिन की जाएगी.

अतिरिक्त छह सीटों में चार कर्नाटक से और एक-एक सीट अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम से है. अरुणाचल सीट का सदस्य 23 जून को सेवानिवृत्त होगा, जबकि कर्नाटक की चार सीटों के सदस्य 25 जून को सेवानिवृत्त होंगे. कर्नाटक से सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों में राजीव गौड़ा और बी.के. हरिप्रसाद प्रमुख नाम हैं. मिजोरम की सीट का सदस्य 18 जुलाई को सेवानिवृत्त होगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

19 जून को संबंधित विधानसभाओं में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. उसी शाम 5 बजे से मतगणना होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement