गुजरात के मुख्यमंत्री पद से आनंदीबेन पटेल के इस्तीफे के बाद गुजरात में बनी नई विजय रुपानी सरकार ने सोमवार को अपने 24 मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया. मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने जहां गृह, जीएडी, इंडस्ट्रीज और माइंस एंड मिनरल का विभाग अपने पास रखा, वहीं डिप्टी सीएम नितिन पटेल को वित्त विभाग सौंपा गया है.
नितिन पटेल को वित्त मंत्रालय के साथ ही अर्बन एंड रूरल, रेड एंड बिल्डिंग, नर्मदादा, कल्पसर और पेट्रोकैमिकल्स विभाग भी दिया गया है. दूसरी ओर, वर्षों से सरकार में बतौर शिक्षा मंत्री काम करने वाले भूपेंद्र सिंह चुडासमा के मंत्रालय में कोई बदलाव नहीं किया गया. उन्हें शिक्षा के साथ-साथ अब राजस्व विभाग भी सौंपा गया है.
बाबु बेखेरिया को जल संशाधन के साथ-साथ पशुपालन, मतस्य उद्योग, नागरिक उड्डयन और नमक उद्योग भी सौंपा गया है, वहीं प्रमोशन के साथ कैबिनेट में आए जयेश रादडिया को खाद्य और वितरण, कुटीर उद्योग, लेखन सामग्री और प्रकाशन का विभाग सौंपा गया है.
ये है रुपानी कैबिनेट का चेहरा-
गणपत वसावा- आदिजाति विकास, पर्यटन और वन
चिमन सापरिया- कृषि और ऊर्जा
आत्माराम परमार- सामाजिक न्याय, अनुसूचित जाति-जनताति विकास, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
दिलीप ठाकुर- श्रम और रोजगार, आपदा प्रबंधन और यात्राधाम विकास
राज्यमंत्री-
शंकर चौधरी- आरोग्य, परिवार कल्याण और शहरी विकास
प्रदीप सिंह जडेजा- पुलिस आवास, सरहद की सुरक्षा, गृह रक्षक दल, ग्राम रक्षक दल, जेल, कानून, न्यायतंत्री और बिन निवासी गुजराती विभाग, प्रोटोकॉल (स्वतंत्र प्रभार)
जयंति कपाड़िया- पंचायत, ग्राम विकास, ग्राम गृह निर्माण (स्वतंत्र प्रभार)
नानूभाई वानामी- जल संपत्ति (स्वतंत्र प्रभार)
पुरुषोत्तम सोलंकी- मतस्य उद्योग
जशा वारड़- जल संसाधन, नागरिक उड्डयन, नमक
बचुभाई खाबड़- पशुपालन और गोरक्षा
जयद्रत सिंह परमार- रेड एंड बिल्डिंग, हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन
ईश्वर सिंह पटेल- सहकार (स्वतंत्र प्रभार)
वल्लभ काकड़िया- परिवहन (स्वतंत्र प्रभार)
राजेंद्र त्रिवेदी- खेलकूद और युवा संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार), यात्राधाम विकास
केशाजी चौहान- पिछड़ा वर्ग कल्याण
रोहित पटेल- उद्योग, माइंस एंड मिनिरल्स, वित्त
वल्लभ वधासिया- कृषी और शहरी आवास विकास
निर्मला वाधवानी- महिला और बाल विकास
शब्दसरन तड़वी- वन और आदिजाति विकास
स्वपनल सोनल / गोपी घांघर