राजकोट: सिविल अस्पताल में 134 बच्चों की मौत, पूछा सवाल तो बगैर बोले निकल गए CM रुपाणी

गुजरात के राजकोट के एक सरकारी अस्पताल में पिछले एक महीने यानी दिसंबर में 134 बच्चों की मौत हुई है. लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बच्चों की मौत के मामले पर बोलने से परहेज कर रहे हैं.

Advertisement
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 05 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

  • राजकोट में सरकारी अस्पताल में 134 बच्चों की मौत
  • गुजरात के CM ने पत्रकारों के सवाल का नहीं दिया जवाब

गुजरात के राजकोट के एक सरकारी अस्पताल में पिछले एक महीने यानी दिसंबर में 134 बच्चों की मौत हुई है. बच्चों की मौत की वजह कुपोषण, जन्म से ही बीमारी, वक्त से पहले जन्म, मां का खुद कुपोषित होना बताया जा रहा है. लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी बच्चों की मौत के मामले पर बोलने से परहेज कर रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, मीडिया ने जब सीएम रुपाणी से बच्चों की मौत के मामले पर सवाल किया तो वह चुप्पी साधते हुए बिना कुछ प्रतिक्रिया दिए चले गए.

कांग्रेस ने उठाए सवाल

दिल्ली में कांग्रेस ने विजय रूपाणी पर करारा प्रहार किया. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि विजय रूपाणी खुद राजकोट से विधायक हैं जबकि राजकोट के अस्पताल में पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक 1235 मासूमों की मौत हो गई.

सुरजेवाला ने कहा, अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 3 महीने में 375 मासूमों की मौत हो गई, जहां से अमित शाह सांसद हैं. सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री भाग खड़े हुए, क्या प्रधानमंत्री ऐसे मुख्यमंत्री को बर्खास्त करेंगे?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement