दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खामी से मचा हड़कंप

दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट QR816 को तकनीकी खराबी के कारण अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. विमान ने दोपहर 2.32 बजे अहमदाबाद में सुरक्षित लैंडिंग की. इस दौरान एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित किया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

Advertisement
कतर एयरवेज फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Photo:  Brijesh Doshi/ITG) कतर एयरवेज फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग (Photo: Brijesh Doshi/ITG)

ब्रिजेश दोशी

  • अहमदाबाद ,
  • 14 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट QR816 को सोमवार दोपहर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। जानकारी के अनुसार, विमान में तकनीकी खामी आने के बाद पायलट ने कंट्रोल रूम से संपर्क कर अहमदाबाद में लैंडिंग की अनुमति मांगी. अनुमति मिलते ही विमान को दोपहर 2.32 बजे सुरक्षित तरीके से उतारा गया.

विमान के लैंड करते ही एयरपोर्ट पर आपातकालीन सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया. दमकल विभाग, एम्बुलेंस और तकनीकी टीम मौके पर मौजूद रही. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement

तकनीकी खराबी के चलते विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

फ्लाइट दोहा से हांगकांग जा रही थी और रास्ते में अचानक तकनीकी समस्या आने के बाद यह कदम उठाया गया. लैंडिंग के बाद तकनीकी विशेषज्ञ विमान की जांच में जुट गए हैं. फिलहाल विमान को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया है.

विमान में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित

अधिकारियों ने बताया कि यह इमरजेंसी लैंडिंग एहतियात के तौर पर की गई थी ताकि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. जांच के बाद ही विमान को दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement