Gujarat ByPoll Result 2020: गुजरात विधानसभा की 8 सीटों पर बीजेपी की जीत, मुख्यमंत्री बोले ये तो अभी ट्रेलर है

Gujarat ByPoll Result 2020: इस चुनाव में भाजपा ने बीते दिनों कांग्रेस को छोड़कर पार्टी में शामिल हुए पांच पूर्व विधायकों को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था और ये पांचों उम्मीदवार 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में अधिक मतों के साथ दूसरी बार चुनाव जीते हैं.

Advertisement
Gujarat ByPoll Result Gujarat ByPoll Result

गोपी घांघर

  • नई दिल्‍ली,
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST
  • पाटिल ने वोटरों का शुक्रिया अदा किया और इसे भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत बताया
  • अन्‍य राज्‍यों के चुनावों में भी भाजपा की जीत पक्‍की मानी जा रही है

Gujarat ByPoll Result 2020: गुजरात की आठों उपचुनाव सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने न सिर्फ जीत हासिल की है, बीजेपी और कांग्रेस के बीच में हर सीट पर जीत का मार्जिन भी काफ़ी ज़्यादा है. आज जीत के बाद सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी जश्न के लिए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों को धन्यवाद करने गुजरात बीजेपी दफ़्तर कमलम् पहुँचे. सीएम रूपाणी और पाटिल ने वोटरों का शुक्रिया अदा किया और इसे भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए कहा कि लोगों ने मोदी सरकार के काम को पंसद किया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

इतना ही नहीं, पाटिल ने कहा कि रूपाणी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोगों ने पसंद किया है. साथ ही गुजरात के लोगों ने एक बार फिर भाजपा पर अपना विश्वास रखा है. गुजरात में अब होने वाले पंचायत, कार्पोरेशन और फिर 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम रुपाणी ने कहा कि यह एक ट्रेलर था, अभी और फ़िल्म देखनी बाक़ी है. 

उन्होंने यह भी कहा की भारतीय जनता पार्टी अन्‍य राज्‍यों में भी जीत हासिल कर रही है. बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत पक्की मानी जा रही है. इस चुनाव में भाजपा ने बीते दिनों कांग्रेस को छोड़कर पार्टी में शामिल हुए पांच पूर्व विधायकों को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था और ये पांचों उम्मीदवार 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में अधिक मतों के साथ दूसरी बार चुनाव जीते हैं.

Advertisement

बीजेपी कांग्रेस के उम्मीदवार को कितने वोट मिले 

  • अबडासा सीट पर भाजपा उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह जडेजा ने कांग्रेस उम्मीदवार शांतिलाल सेंघानी के खिलाफ 36,778 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है.
  • लिंबडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार किरीट सिंह राणा ने कांग्रेस उम्मीदवार चेतन खातर के खिलाफ 32,050 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
  • मोरबी में भाजपा उम्मीदवार ब्रिजेश मेरजा ने कांग्रेस उम्मीदवार जयंतीलाल पटेल के ऊपर 4,649 वोटों के अंतर से जीत हासिल की.
  • भाजपा उम्मीदवार जे.वी. काकडिया ने कांग्रेस उम्मीदवार सुरेश कोटडिया के खिलाफ 17,209 वोटों से जीत दर्ज की है.
  • भाजपा उम्मीदवार आत्माराम परमार ने कांग्रेस उम्मीदवार मोहन सोलंकी के खिलाफ गढडा सीट 22,595 मतों के अंतर से जीती है.
  • करजन सीट पर भाजपा उम्मीदवार अक्षय पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार किरीट सिंह जडेजा के खिलाफ 16,425 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.
  • डांग निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के विजय पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार सूर्यकांत गावित के खिलाफ 60,095 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है.
  • कपराडा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जीतू चौधरी ने कांग्रेस उम्मीदवार बाबू वरठा के खिलाफ 47,066 वोटों की बढ़त के साथ जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement