Gujarat ByPoll Result 2020: गुजरात की आठों उपचुनाव सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने न सिर्फ जीत हासिल की है, बीजेपी और कांग्रेस के बीच में हर सीट पर जीत का मार्जिन भी काफ़ी ज़्यादा है. आज जीत के बाद सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी जश्न के लिए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों को धन्यवाद करने गुजरात बीजेपी दफ़्तर कमलम् पहुँचे. सीएम रूपाणी और पाटिल ने वोटरों का शुक्रिया अदा किया और इसे भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत बताते हुए कहा कि लोगों ने मोदी सरकार के काम को पंसद किया है.
इतना ही नहीं, पाटिल ने कहा कि रूपाणी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को लोगों ने पसंद किया है. साथ ही गुजरात के लोगों ने एक बार फिर भाजपा पर अपना विश्वास रखा है. गुजरात में अब होने वाले पंचायत, कार्पोरेशन और फिर 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम रुपाणी ने कहा कि यह एक ट्रेलर था, अभी और फ़िल्म देखनी बाक़ी है.
उन्होंने यह भी कहा की भारतीय जनता पार्टी अन्य राज्यों में भी जीत हासिल कर रही है. बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत पक्की मानी जा रही है. इस चुनाव में भाजपा ने बीते दिनों कांग्रेस को छोड़कर पार्टी में शामिल हुए पांच पूर्व विधायकों को अपना उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था और ये पांचों उम्मीदवार 2017 के विधानसभा चुनावों की तुलना में अधिक मतों के साथ दूसरी बार चुनाव जीते हैं.
बीजेपी कांग्रेस के उम्मीदवार को कितने वोट मिले
ये भी पढ़ें
गोपी घांघर