गुजरात: 3 बार भाजपा से विधायक रहे कनुभाई कलसरिया को 6 महीने की सजा

कनुभाई कलसरिया को ये सजा भावनगर जिले के तलाजा तहसील में एक सीमेंट कंपनी की जमीन में अवैध रूप से प्रवेश करने के मामले में सुनाई गई है.

Advertisement
पूर्व विधायक कनुभाई कलसरिया पूर्व विधायक कनुभाई कलसरिया

गोपी घांघर

  • भावनगर,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST
  • सीमेंट कंपनी के प्लांट के निर्माण का किया था विरोध
  • किसानों के साथ किया था आंदोलन
  • सजा के तुरंत बाद मिल गई जमानत
  • सीमेंट प्लांट के विरोध में विधायकी से दिया था इस्तीफा

भाजपा के पूर्व विधायक कनुभाई कलसरिया को गुजरात की एक अदालत ने 6 महीने की सजा सुनाई गई है. कनुभाई कलसरिया को ये सजा भावनगर जिले के तलाजा तहसील में एक सीमेंट कंपनी की जमीन में अवैध रूप से प्रवेश करने के मामले में सुनाई गई है. इस दौरान भाजपा विधायक के अलावा छह अन्य लोगों को भी सजा सुनाई गई है. हालांकि, सजा के ऐलान के बाद ही सभी को तत्काल जमानत भी दे दी गई है.

Advertisement

तलाजा की एक अदालत ने भाजपा के पूर्व विधायक कानू कलसरिया सहित सभी सात आरोपियों को दोषी ठहराया है. ये मामला साल 2011 का है जब वे एक सीमेंट कंपनी के प्लांट का स्थानीय स्तर पर निर्माण करने का विरोध कर रहे थे. कलसरिया ने कंपनी के विरोध में भाजपा विधायक के रूप में इस्तीफा भी दे दिया था. उस विरोध प्रदर्शन में स्थानीय स्तर पर हजारों लोग विशेषकर किसान, उनके साथ शामिल हुए. इस दौरान गांधीनगर तक एक विशाल रैली आयोजित की गई थी, जिसमें सैकड़ों किसानों ने शिरकत की थी.

कनुभाई कलसरिया ने कारखाने की जमीन पर जाकर विरोध किया, जिसके बाद, कंपनी ने कनुभाई कलसरिया सहित 7 नेताओं के खिलाफ कंपनी की जमीन में अवैध रूप से प्रवेश करने का मामला दर्ज कराया था. अब उन्हें अदालत ने छह महीने की जेल की सजा सुनाई है. 500 लोगों की भीड़ के साथ कंपनी की जमीन पर अवैध रूप से प्रवेश करने के मुद्दे पर यह मामला लंबे समय से तलाजा अदालत में लंबित था. बता दें कि कनूभाई कलसरिया तीन बार भाजपा के विधायक रहे. सीमेंट कंपनी के मुद्दे पर उन्होंने राज्य में भाजपा की सरकार की ही नींद उड़ा दी थी. इसके बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी और बाद में कांग्रेस के सदस्य भी बने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement