दीपावली और छठ के पर्व के मद्देनज़र रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ रही है. इसे देखते हुए रेलवे ने विशेष इंतजाम किए हैं. पांडाल का आकार बड़ा कर दिया गया है और 16 नंबर प्लेटफार्म तक केवल अनरिजर्व्ड कैटेगरी के यात्री ही जा सकते हैं. एस्केलेटर का उपयोग केवल 15 से एक प्लेटफार्म तक जाने वाले लोग कर सकते हैं. बढ़ती भीड़ को देखते हुए 6 नवंबर तक प्लेटफार्म टिकेट की बिक्री पर रोक लगा दी गई है.