केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर विवाद अभी थमता नहीं नजर आ रहा है. इस बीच केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को किसान संगठनों से बातचीत की पहल की गई है. पंजाब से कुल सात किसान संगठन दिल्ली स्थित कृषि मंत्रालय पहुंचे, जहां अफसरों से कानून पर मंथन हुआ. लेकिन केंद्र और किसान यूनियन के बीच की बातचीत बेनतीजा रही. इसके बाद किसान यूनियन ने कृषि मंत्रालय के बाहर आकर कृषि बिलों का विरोध किया. देखिए आजतक संवाददाता मिलन शर्मा की ये रिपोर्ट.