दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया है. उनपर गैंग्स्टर कपिल सांगवान के साथ मिलकर उगाही का रैकेट चलाने का आरोप है. पुलिस ने उनकी 5 दिन की हिरासत की मांग की है और उन्हें राउज़ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया है. दिल्ली की इस बड़ी कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं, जहां एक विधायक पर संगीन आरोप लगे हैं.