न जाने कहां से दिल्ली में घुस आए हैं वो अपराधी, जो जरा सी बात पर तैश में आते हैं, तुरंत ही चाकू चलाते हैं, जीते जागते आदमी के शरीर को छलनी करके मार डालते हैं और फरार हो जाते हैं. चाकूबाजी की दहला देने वाली घटना से एक बार फिर से सन्न हो गई दिल्ली. फिर से एक ऐसा अपराध हुआ है जिसने दिल्ली को डरा दिया है. देखें.
Delhi was once again stunned by the horrific incident of knife pelting. Again a crime has happened which has scared Delhi. Watch