मंदिर के चढ़ावे पर किसका हक? सालों से कोर्ट में आमने-सामने भाई-बहनें

शशिबाला और विजयलक्षमी एक ही परिवार की इन 2 बहनों ने कालकाजी मंदिर में पुजारिन बनने और मंदिर में चढ़ावे में हिस्सेदारी को लेकर याचिका लगाई है कि पुजारी बनने और चढ़ावे लेने का उन्हें भी वही अधिकार मिलना चाहिए जो उनके पुजारी भाई को मिला हुआ है.

Advertisement
कालकाजी कालकाजी

पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

कालका मंदिर में महिला पुजारी बनने और मंदिर मे आने वाले चढ़ावे को लेकर 2 बहनों और भाई की लड़ाई दिल्ली हाई कोर्ट में दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है. मंगलवार को ही दिल्ली हाई कोर्ट ने सवाल किया था कि कालकाजी मंदिर में महिलाएं सेवा क्यों नही कर सकती और पुजारिन बनने का हक महिलाओं को क्यों नहीं है.

शशिबाला और विजयलक्षमी एक ही परिवार की इन 2 बहनों ने कालकाजी मंदिर में पुजारिन बनने और मंदिर में चढ़ावे में हिस्सेदारी को लेकर याचिका लगाई है कि पुजारी बनने और चढ़ावे लेने का उन्हें भी वही अधिकार मिलना चाहिए जो उनके पुजारी भाई को मिला हुआ है. शशिबाला और विजयलक्ष्मी को कोर्ट इसलिए आना पड़ा क्योंकि भाई ने बिना कोर्ट आए उनकी बात सुनी ही नहीं.

Advertisement

बहनों को प्रताड़ित कर रहा भाई
दिल्ली की निचली कोर्ट ने दोनों बहनों के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसे उसके पुजारी भाई ने हाई कोर्ट में चुनौती दे दी. 2003 से अब तक हर बार कालकाजी मंदिर मे आने वाले चढ़ावे मे शशिबाला और विजयलक्ष्मी को भाई से हिस्सा तभी मिला है जब उन्होंने कोर्ट का रुख किया और खुद कोर्ट ने आदेश दिया. लेकिन अभी तक पुजारी भाई ने मंदिर मे सेवा के अधिकार से बहनों को दूर ही रखा है. कालकाजी मंदिर के इतिहास में कभी कोई महिला पुजारिन नहीं बनाई गई है. शशिबाला ने कहा कि भाई सत्यदेव का व्यवहार बेहद खराब है. मंदिर मे हर जगह उनके लोग बैठे हुए है. हमें तो वो मंदिर की सीढ़ियों पर भी नहीं चढ़ने देते.

15 साल से कोर्ट में मसला
दोनों बहनें उम्र के छठे दशक मे चल रही हैं. दोनों विधवा हैं. उनके पास आय का कोई और जरिया नहीं है. ऐसे मे ये चढ़ावा ही इनके घर का खर्च चलाने का जरिया है, लेकिन अपने हक को अपने ही भाई से लेने के लिए इन्हें 15 साल से लगातार कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ रहा है.

Advertisement

शुक्रवार को आ सकता है फैसला
हाई कोर्ट में कालकाजी मे आने वाले चढ़ावे से मंदिर के राखरखाव पर भी सवाल उठे. हाई कोर्ट में बुधवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने ये तक कह दिया कि अगर चढ़ावे के बंटवारे को लेकर इतनी परेशानी है तो क्यों न कालकाजी मंदिर को वैष्णो देवी ट्रस्ट या ऐसे ही किसी और ट्रस्ट को सौंप दिया जाए. दिल्‍ली हाई कोर्ट ने कालकाजी के पुजारी के वकील से पूछा था कि मंदिरों में महिलाएं पूजा और सेवा क्‍यों नहीं कर सकतीं? हाई कोर्ट शुक्रवार को इस मामले मे कोई फैसला सुना सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement