मॉस्किटो टर्मिनेटर का तीसरे चरण का छिड़काव 7 और 8 अक्तूबर को

राजधानी दिल्ली में मच्छरमार एक्सप्रेस यानी मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन के जरिए खतरनाक मच्छरों को मारने का काम तीसरे चरण में पहुंच गया है. तीसरे चरण में 7 और 8 अक्तूबर को रेलवे ने नगर निगम की मदद से मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन से मच्छरों को मारने का काम करेगी.

Advertisement
रेलवे की पहल रेलवे की पहल

सिद्धार्थ तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

राजधानी दिल्ली में मच्छरमार एक्सप्रेस यानी मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन के जरिए खतरनाक मच्छरों को मारने का काम तीसरे चरण में पहुंच गया है. तीसरे चरण में 7 और 8 अक्तूबर को रेलवे ने नगर निगम की मदद से मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन से मच्छरों को मारने का काम करेगी. मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन 7 अक्तूबर को नई दिल्ली से हज़रत निजामुद्दीन-लाजपत नगर-सेवा नगर, लोधी कलोनी, दिल्ली सफदरजंग-पटेल नगर-दिल्ली किशनगंज-दयाबस्ती-नई दिल्ली तक चलाई जाएगी. मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन 8 अक्तूबर को नई दिल्ली से दयाबस्ती-दिल्ली सराय रौहिल्ला-पटेल नगर,दिल्ली वनी-पालम-गुडगाँव-नई दिल्ली तक चलाई जाएगी.

Advertisement

मॉनसून के सीज़न के बाद मच्छरों का प्रजनन होने तथा लार्वा की संख्या बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है। इसलिए सितंबर के अंतिम सप्ताह में मच्छरों के प्रजनन को रोकने तथा लार्वा को मारने हेतु इस मच्छरमार रेलगाड़ी के चलाने का काम हर साल रेलवे करती है। इस मच्छरमार रेलगाड़ी के प्रथम 2 फेरों का परिचालन 23 और 24 सितंबर के बाद 26 और 27 सितंबर को हज़रत निजामुद्दीन, लाजपत नगर, सेवा नगर, लोधी कालोनी, दिल्ली सफदरजंग, पटेल नगर,दिल्ली किशनगंज, दयाबस्ती, दिल्ली सराय रौहिल्ला-पटेल नगर-दिल्ली छावनी-पालम-गुरूग्राम, रठधाना, न्यू आजादपुर तथा बादली आदि क्षेत्रों को कवर करते हुए सफलतापूर्वक मच्छरमार दवा का छिडकाव किया गया। उल्लेखनीय है कि इस रेल मार्ग पर अति व्यस्तता होने के बावजूद उत्तर रेलवे जन स्वास्थ्य प्रयास की प्रतिबद्धता के मद्देनज़र इस मच्छरमार रेलगाड़ी को चला रही है।

Advertisement

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने रेलवे को ट्रक माउंटेड पावर स्प्रेयर उपलब्ध कराया है, जो मच्छरों की रोकथाम हेतु रेलवे ट्रैक के किनारे जहां अधिक संख्या में लोग निवास कर रहे हैं, तथा इन स्थानों पर दवाई का छिडकाव करना आसान कार्य नहीं होता है ,वहां पानी के गड्ढों में कीटनाशक दवा का छिडकाव किया जा सकेगा। पानी के गडढों पर छिडकाव की गई कीटनाशक दवा से मच्छरों का प्रजनन एवं लार्वा समाप्त होगा । कीटनाशक स्प्रेयर रेलवे ट्रैक से 50-60 मीटर की दूरी तक मच्छर मार दवा का छिडकाव कर सकता है। 2 दिन की अवधि में प्रत्येक चक्कर में अनुमानित 150 किलोमीटर की दूरी कवर की जायेगी । डीवीकेएम ट्रकों वाली इस मॉस्किटो टर्मिनेटर रेलगाड़ी को दिल्ली क्षेत्र में 20 किलोमीटर प्रति घंटा की धीमी गति पर चलाया जा रहा है। डीवीकेएम विशेष प्रकार का फ्लैट सतह वाला वैगन है जिसपर स्पेशल ट्रक को लादा गया है।

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement