दिल्ली सरकार-MCD ने नहीं किया भुगतान, कंपनी का स्ट्रीट लाइट रख-रखाव से इनकार

सात करोड़ के बकाया पर टाटा पावर ने दिल्ली की पचास हजार स्ट्रीट लाइट का रख रखाव करने से हाथ खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
टाटा पावर ने स्ट्रीट लाइट का रख रखाव करने से किया इनकार टाटा पावर ने स्ट्रीट लाइट का रख रखाव करने से किया इनकार

अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

एक तरफ दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार मेट्रो और डीटीसी में महिलाओं के लिए फ्री सफर की योजना बना रही है, वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के कई इलाकों में स्ट्रीट लाइट का रख-रखाव करने वाली कंपनी टाटा पावर ने ऐसा करने से इनकार कर दिया है. कंपनी का कहना है कि रख-रखाव पर उसका भारी खर्च होता है लेकिन पिछले एक साल से उसे भुगतान नहीं किया गया है.

Advertisement

दिल्ली के अनाधिकृत इलाकों में लगी तकरीबन 50 हज़ार स्ट्रीट लाइट के रखरखाव से राजधानी में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पावर ने हाथ खड़े कर दिए हैं. दरअसल, टाटा पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि उसे लगभग 68 लाख रुपये प्रति महीने दिल्ली के अनाधिकृत क्षेत्रों में लगी 50,000 स्ट्रीट लाइट के रखरखाव मे ख़र्च करना पड़ता है. लेकिन पिछले एक साल से उसे इसके बदले दिल्ली सरकार और उत्तरी दिल्ली नगर निगम से भुगतान नहीं मिला है. ऐसे में अब इतनी बड़ी संख्या में स्ट्रीट लाइट का रख-रखाव करना संभव नहीं है. टाटा पावर ने इस पर असमर्थता जताई है.

दिल्ली में टाटा पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के सीईओ संजय बांगा के मुताबिक, कई पत्रों के बाद भी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली की डीएसआईडीसी ओर से अभी तक को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं आया है. यहां तक कि दोनों ही एजेंसियों ने इन स्ट्रीट लाइट्स की ज़िम्मेदारी लेने से ही इनकार कर दिया है. आपको बता दें दिल्ली में टाटा पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड 70 लाख उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई करती है.

Advertisement

डार्क स्पॉट्स से भरी पड़ी है दिल्ली

दिल्ली सरकार के पीडब्लूडी विभाग द्वारा एक स्टेटस रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली डार्क स्पॉट्स से भरी हुई है. ये स्पॉट्स बाहरी दिल्ली, उत्तर और पश्चिम दिल्ली में स्थित हैं. कुछ स्पॉट्स गीतांजलि एन्क्लेव, पश्चिम विहार, आश्रम रोड, नजफगढ़ रोड और निहाल विहार में भी शामिल हैं. लंबे समय से दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐसे स्पॉट्स खत्म करने की मांग हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement