दिल्लीः शताब्दी की चपेट में आने से करीब 25 गायों की दर्दनाक मौत

दिल्ली के होलम्बी में दिल्ली पानीपत रेलवे ट्रैक पर करीब 25 गायों की शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हो गई. गायें पटरी के ऊपर चल रही थीं. दिल्ली से पानीपत की तरफ जा रही थी ट्रेन, करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक रुकी रही ट्रेन.

Advertisement
हादसे के बाद रुकी ट्रेन हादसे के बाद रुकी ट्रेन

वरुण शैलेश / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:19 AM IST

देश भर में गायों की दुर्दशा और उनकी मौत का सिलसिला अभी थम भी नहीं पाया था कि बुधवार को अचानक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिल्ली-पानीपत रेलवे ट्रैक पर करीब 2 दर्जन से ज्यादा गाय शताब्दी ट्रेन की चपेट में आ गईं. इसमें करीब 25 गायों की मौत हो गई. इसके चलते करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन को वहीं रुकना पड़ा.

Advertisement

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेल प्रशासन या कोई भी सामाजिक संस्था घटना के काफी देर बाद तक मौके पर नही पहुंचे. स्थानीय लोगों ने ही काफी मशक्कत के बाद मृत गायों को रेल ट्रैक और ट्रैन के नीचे से निकल कर हटाया. चश्मदीद ने बताया कि रेलवे ट्रैक के आसपास ये गाय सैकड़ों के झुंड में घूम रही थीं जिन्हें चरवाहे लेकर जा रहे थे. बताया जा रहा है कि गायों का ये झुंड राजस्थान या गुजरात से आया था.

बरहाल इस हादसे में दर्जनों गायों की दर्दनाक मौत हो गई. लेकिन ये भी सच है कि एक बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया. खबर लिखे जाने तक प्रशासन या किसी भी अन्य सामाजिक संस्था का हादसे की जगह पर न आना या गायों के प्रति सेवा भाव न दिखाना एक बार फिर से बड़े सवाल जरूर खड़े करता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement