फिजिक्स के वाइवा में अगर क्रिकेट के सवाल पूछा जाए तो कैसा होगा? दिल्ली के एक स्कूल में फिजिक्स के वाइवा में कुछ ऐसा ही हुआ. जहां छात्रों से न सिर्फ बेतुके सवाल किए गए बल्कि उन्हें गाना गाने और डांस करने के लिए भी कहा गया.
यह मामला दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित संस्कृति स्कूल का है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, वाइवा के लिए सीबीएसई की तरफ से जिस परीक्षक को नियुक्त किया गया था, वह स्टूडेंट्स को गवाने और डांस करवाने पर ही नहीं रुके. उन्होंने स्टूडेंट्स से टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत के क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में भी सवाल किया.
छात्रों ने की शिकायत
यह मामला तब सामने आया जब अपना वाइवा पूरा करने के बाद निकले कुछ स्टूडेंट्स ने प्रिंसिपल से इस बारे में शिकायत की. स्कूल के अधिकारियों ने बताया कि मामले का पता चलते ही प्रिंसिपल ने हस्तक्षेप किया. इसके बाद जिन स्टूडेंट्स का वाइवा बचा था, उनसे ऐसा बर्ताव नहीं किया गया. बाद में स्कूल की तरफ से सीबीएसई के सामने इस मामले को उठाया गया. सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक, इस निरीक्षक को स्कूल में बाकी के प्रैक्टिकल एग्जाम से हटा दिया गया है.
प्रियंका झा