प्रगति मैदान टनल सड़क में पानी के रिसाव पर रिपोर्ट देने के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी)ने पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है. समिति इस मामले में 30 दिन के अंदर रिपोर्ट देगी. रिसाव और अन्य डिजाइन संबंधी खामियां मिलने के बाद PWD ने लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को 500 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा था.
एक अधिकारी ने नाम न लिखने की शर्त पर कहा, 'समिति का गठन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC), केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) और लोक निर्माण विभाग (PWD) के वरिष्ठ विशेषज्ञों को शामिल करके किया गया है.'
3 फरवरी को जारी हुआ नोटिस
3 फरवरी को दिल्ली के लोक निर्माण विभाग ने प्रगति मैदान सुरंग के लिए जिम्मेदार निर्माण कंपनी लार्सन एंड टुब्रो और उसके अधिकारियों को नोटिस जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि सुरंग में गंभीर तकनीकी और डिजाइन संबंधी खामियां हैं.
PWD के नोटिस में कहा गया कि वास्तविक निर्माण में बदलाव से अंडरपास और सुरंगों पर बहुत ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. चिंता की बात है कि इसका उपयोग जनता द्वारा वर्षों तक किया जाना है.
पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून 2022 को प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना के हिस्से के रूप में 1.3 किलोमीटर लंबी सुरंग और पांच अंडरपास का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के कुछ दिनों बाद से लगातार इसमें पानी का रिसाव हो रहा है. सुरंग की दीवारें खराब हो रही हैं. जनवरी महीने में एलजी वी के सक्सेना ने प्रगति मैदान सुरंग सड़क का निरीक्षण किया था. इसमें जल जमाव और रिसाव की कमियां पाई गई थीं.
अभिषेक आनंद