राहुल गांधी की रैली के दौरान गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक भिड़ गए थें. जिसमें अशोक तंवर को चोट आई थी. उन्हें हॉस्पितल ले जाया गया था. अशोक तंवर ने इस मामले की शिकायत तिलक मार्ग थाने में की थी.
शुक्रवार सुबह से ही अशोक तंवर के समर्थक थाने के बाहर जमा थे और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. जिसके बाद शुक्रवार शाम को तिलक मार्ग थाना पुलिस ने अशोक तंवर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
पुनीत शर्मा