अशोक तंवर के समर्थकों की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

शुक्रवार शाम को तिलक मार्ग थाना पुलिस ने अशोक तंवर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

Advertisement
रपा रपा

पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:51 AM IST

राहुल गांधी की रैली के दौरान गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक भिड़ गए थें. जिसमें अशोक तंवर को चोट आई थी. उन्हें हॉस्पितल ले जाया गया था. अशोक तंवर ने इस मामले की शिकायत तिलक मार्ग थाने में की थी.

शुक्रवार सुबह से ही अशोक तंवर के समर्थक थाने के बाहर जमा थे और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे थे. जिसके बाद शुक्रवार शाम को तिलक मार्ग थाना पुलिस ने अशोक तंवर की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement