दिल्ली: फाइल पर दस्तखत को लेकर SHO और सब इंस्पेक्टर के बीच हाथापाई

दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में दो पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई की घटना सामने आई है. मामूली से विवाद के बाद हाथापाई शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों पुलिसकर्मी एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और SHO को सस्पेंड किया गया है.

Advertisement
फाइल पर दस्तखत को लेकर SHO और सब इंस्पेक्टर फाइल पर दस्तखत को लेकर SHO और सब इंस्पेक्टर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में दो पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई की घटना सामने आई है. मामूली से विवाद के बाद दोनों पुलिसकर्मी एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए और जमकर बवाल काटा गया. बाद में जब थाने के SHO ने बीच-बचाव किया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई और विवाद को शांत किया गया.

अभी के लिए दोनों पुलिसकर्मियों का एम्स में इलाज करवाया गया है. वहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर महेश हाई कोर्ट में चल रहे एक केस के सिलसिले में एक दस्तावेज पर SHO साहब का सिग्नेचर लेने पहुंचे थे. दस्तावेज पर SHO कुछ करेक्शन करना चाहते थे, इधर दरोगा ने कहा कि वे दस्तावेज पहले से चेक करके लाए हैं. SHO साहब उसका वक्त बर्बाद कर रहे हैं, बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई. इस मामले में सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. मामला फिलहाल सीनियर अफसरों के पास है और किसी भी तरह का बयान देने से बचा जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले भी ऐसे मामले देखे गए हैं जहां थाने में पुलिसकर्मियों में ही नोक-झोंक हुई हो. लेकिन हालात इतने खराब हो जाएं कि अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आए, ऐसा कम ही देखा जाता है. लेकिन गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन की इस घटना ने उस ट्रेंड को तोड़ दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement