दिल्ली: लड़की का पीछा कर गंदे इशारे कर रहा था युवक, POCSO एक्ट में केस दर्ज

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में नाबालिग लड़की का पीछा करने और अशोभनीय इशारे करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 12 घंटे के भीतर आरोपी को दबोच लिया.

Advertisement
लड़की बहन के साथ बाजार गई थी- (Photo: Representational) लड़की बहन के साथ बाजार गई थी- (Photo: Representational)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक नाबालिग लड़की का पीछा करने और अशोभनीय हरकत करने के आरोप में पुलिस ने 22 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शादाब खान के रूप में हुई है.

बहन के साथ बाजार में सामान खरीदने गई थी लड़की
पुलिस के अनुसार, यह मामला 24 अगस्त को सामने आया, जब पीड़िता के परिवार ने इसकी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि लड़की अपनी बहन के साथ बाजार में सामान खरीदने गई थी. इसी दौरान उसने देखा कि एक अज्ञात युवक उनका पीछा कर रहा है.

Advertisement

लड़की ने बताया कि घर लौटने के बाद भी वही युवक मोहल्ले के चौक तक उनके पीछे-पीछे आया और वहां खड़े होकर अशोभनीय इशारे करने लगा. इसके बाद जब उसके पिता ने उसे दोबारा दुकान पर भेजा तो लड़की ने देखा कि आरोपी चौक पर ही मौजूद था और फिर से परेशान कर रहा था.

पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
पीड़िता ने तुरंत इसकी जानकारी अपने पिता को दी. इसके बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. शिकायत के आधार पर पहाड़गंज थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 78 (स्टॉकिंग) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.

डीसीपी (सेंट्रल) निधिन वलसन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी निगरानी के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर पूछताछ शुरू की. इसके आधार पर आरोपी की पहचान की गई और शिकायत दर्ज होने के 12 घंटे के भीतर उसे दबोच लिया गया.

Advertisement

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि शादाब खान कानपुर का रहने वाला है और कुछ समय से दिल्ली में आकर रह रहा था.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्टॉकिंग और अशोभनीय हरकतें गंभीर अपराध हैं और खासकर नाबालिग लड़कियों को निशाना बनाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement