छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर टूटा तार, सेवाएं बाधित, यात्री हुए परेशान

छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर तार टूट गया है. इस कारण येलो लाइन पर सुल्तानपुर से कुतुब मिनार के बीच मेट्रो संचालन को बंद कर दिया गया है.

Advertisement
मेट्रो संचालन बंद होने से यात्री परेशान हैं मेट्रो संचालन बंद होने से यात्री परेशान हैं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन की रफ्तार सुल्तानपुर से कुतुब मिनार के बीच थम गई है. दरअसल, छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर तार टूट गया है. इस कारण येलो लाइन पर सुल्तानपुर से कुतुब मिनार के बीच मेट्रो संचालन को बंद कर दिया गया है. डीएमआरसी ने कहा कि जल्द ही तकनीकी खराबी को दूर करके मेट्रो का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा.

Advertisement

डीएमआरसी की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि हुडा सिटी सेंटर से सुल्तानपुर और समयपुर बादली से कुतुब मिनार तक मेट्रो संचालन किया जा रहा है. फिलहाल छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण सुल्तानपुर से कुतुब मिनार तक मेट्रो नहीं चल रही है. इन दोनों स्टेशनों के बीच मेट्रो बस फीडर सेवा चलाई जा रही है.

मेट्रो स्टेशनों पर लगी भीड़

दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन सबसे व्यस्त रूट में से एक है. यह मेट्रो लाइन दिल्ली को हरियाणा के गुरुग्राम से जोड़ती है. सुबह-सुबह हजारों की संख्या में लोग गुरूग्राम के हुडा सिटी सेंटर तक की यात्रा करते हैं. छतरपुर में तकनीकी खराबी आने के कारण मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी लाइनें देखने को मिलीं.

ऑफिस जाने वाले यात्री परेशान

इस रूट पर आई तकनीकी खराबी से सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस जाने वाले यात्रियों को हुई. ट्विटर पर कई यूजर्स ने डीएमआरसी से तकनीकी खराबी को तुरंत सही करने की अपील की है. डीएमआरसी ने भी खराबी को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement