कोरोना से जंग के लिए NDMC ने बनाया स्पेशल काढ़ा, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का दावा

उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थाई समिति के चेयरमैन जयप्रकाश ने बताया कि 2 घंटे की मशक्कत के बाद यह काढ़ा तैयार हुआ है. उनका दावा है कि इस काढ़े को पीने के बाद तकरीबन 3 दिनों तक सफाई कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ी रहेगी.

Advertisement
सफाईकर्मियों के लिए बना काढ़ा सफाईकर्मियों के लिए बना काढ़ा

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

  • देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा
  • नॉर्थ दिल्ली के सफाई कर्मचारियों को पिलाया जा रहा खास काढ़ा

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना से जंग के लिए सभी अपने स्तर पर योगदान दे रहे हैं. इस बीच उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने सफाई कर्मचारियों के लिए स्पेशल काढ़ा तैयार किया है. साथ ही कोरोना के खिलाफ जंग में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का दावा भी किया है.

Advertisement

उत्तरी दिल्ली नगर निगम स्थाई समिति के चेयरमैन जयप्रकाश ने बताया कि 2 घंटे की मशक्कत के बाद यह काढ़ा तैयार हुआ है. उनका दावा है कि इस काढ़े को पीने के बाद तकरीबन 3 दिनों तक सफाई कर्मचारियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता जबरदस्त रहेगी. इस काढ़े को बनाने में काली मिर्च, लौंग और गिलोय का इस्तेमाल किया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

जयप्रकाश का दावा है कि आरोग्य सेतु ऐप पर इसका नुस्खा दिया गया है. आयुष मंत्रालय में भी ऐसे काढ़े का जिक्र है. उन्होंने बताया कि इसे बनाने के लिए गिलोय, काली मिर्च, दालचीनी, सोंठ, तुलसी को पानी में डालकर 2 घंटे तक उबालते हैं. उसके बाद इसमें गुड़ डालकर अच्छी तरह पकाते हैं. यह शरीर को ताकत देता है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

जल जनित बीमारियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत

कोरोना के साथ ही मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के खिलाफ उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने अभियान शुरू कर दिया है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गलियों में जाकर अपील कर रहे हैं कि लोग कूलर की दवा ले लें. साथ ही किसी के छत पर रखी पानी की टंकी का ढक्कन न टूटा हो, छत के ऊपर टूटे-फूटे बर्तन न रखें हो, जिससे कि बारिश का पानी इकट्ठा हो. दरअसल, गंदे पानी में डेंगू का लारवा पैदा होता है. बता दें कि जल जनित बीमारियां की रोकथाम के साथ ही दिल्ली में हर साल दस्तक देने वाली बीमारियों से लड़ाई जारी है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement