महज 399 रुपये में आपका AC करेगा हवा शुद्ध, IIT दिल्ली के प्रोफेसरों ने बनाया फिल्टर

विज्ञान ने हमेशा मानव जीवन को सुविधाजनक बनाया है. उसके सिद्धांतों से उपजी टेक्नोलॉजी और आविष्कारों ने मनुष्य के जीवन को आसान किया है. आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसरों और छात्रों की एक टीम ने इसी दिशा में एक इनोवेटिव नैनोक्लीन एसी फिल्टर बनाया है. जिससे आपका वातानुकूलित (AC) एयर प्यूरीफायर की तरह भी काम करेगा. यह फिल्टर महज 399 रुपये की कीमत पर बाजार में उपलब्ध है. 

Advertisement
नैनोक्लीन एसी फिल्टर (फोटो- nasofilters.com) नैनोक्लीन एसी फिल्टर (फोटो- nasofilters.com)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:14 PM IST

विज्ञान ने हमेशा मानव जीवन को सुविधाजनक बनाया है. उसके सिद्धांतों से उपजी टेक्नोलॉजी और आविष्कारों ने मनुष्य के जीवन को आसान किया है. आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसरों और छात्रों की एक टीम ने इसी दिशा में एक इनोवेटिव नैनोक्लीन एसी फिल्टर बनाया है. जिससे आपका वातानुकूलित (AC) एयर प्यूरीफायर की तरह भी काम करेगा. यह फिल्टर महज 399 रुपये की कीमत पर बाजार में उपलब्ध है.

Advertisement

कीमत भी कम, शरीर भी स्वस्थ्य

देश में बढ़ता वायु प्रदूषण चिंता का सबब बना हुआ. हवा में बढ़तीं अशुद्धियों की वजह से लोगों का आज सांस लेना दूभर हो गया. जिसकी वजह से उन्हें सांस संबंधी कई बीमारियों से दो-चार होना पड़ता है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वायु प्रदूषण स्वास्थ्य संबंधी सभी खतरों से होने वाली मौतों में तीसरा सबसे बड़ा कारण है. आज बाजार में कई तरह के एयर प्यूरीफायर (हवा को शुद्ध करने वाला यंत्र) बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत हजारों में हैं. ऐसे में 399 रुपये में मिलने वाला यह फिल्टर लोगों कों हेल्थी बनाने में मददगार साबित हो सकता है.

एयर प्यूरीफायर AC फिल्टर की खासियतें

- नैनोक्लीन AC फिल्टर विशेष रूप से डिजाइन अनवोवन स्ट्रक्चर है, जोकि पीएम 2.5  प्रदूषकों को हवा से हटा कर वायु को शुद्ध कर सकता है. जिसके फैबरिक की तकनीक पूरी तरह से नैसोफिल्टर के स्वामित्व की है.

Advertisement

- यह AC फिल्टर बाजार में मिलने वाली एयर-प्यूरीफायर मशीनों से छोटे होते हैं जिसकी वजह इन्हें इस्तेमाल करना ज्यादा आसान है और इनकी कीमत भी उनकी अपेक्षा बहुत कम है.

- एयर प्यूरीफायर में कारटेज का इस्तेमाल होता है, जिसके कई घटक होते हैं जबकि नैनोक्लीन एसी फिल्टर पॉलीप्रोपाइलीन से बने होते हैं, जिन्हें पिघलाकर अन्य उत्पादों के निर्माण में रिसाइकिल किया जा सकता है.

- इसकी तकनीक बाजार में उपलब्ध एयर प्यूरीफायर की अपेक्षा ज्यादा वातावरण के अनुकूल है.

- इसके अलावा, एयर प्यूरीफायर में इस्तेमाल होने वाले कारतूसों के विपरीत, जिसमें कई घटक होते हैं, नैनोकलेन एसी फिल्टर शुद्ध पीपी (पॉलीप्रोपाइलीन) से बने होते हैं जिन्हें अन्य उत्पादों में पुनर्नवीनीकरण किया जा सकता है.

ये फिल्टर बनाने का वाली टीम के सदस्य प्रतीक शर्मा के मुताबिक, ‘नैनोक्लीन एसी फिल्टर वातानुकूलित  (AC) पर अतिरिक्त लोड डाले बिना एक घंटे में एक कमरे की 90 फीसदी हवा को शुद्ध कर सकता है. यह ‘डू इट योरसेल्फ’ उत्पाद है और इसे विंडो और स्पीलिट AC में इस्तेमाल करना भी आसान है. इसे कंपनी की वेबसाइट nasofilters.com, अमेजन और अपोलो फार्मेसी स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement