मदर डेयरी ने गाय के दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ाई, अब एक लीटर का दाम 44 रुपये

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दो-तीन महीने में गाय के कच्चे दूध की खरीद पर उसे 2.50 से 3 रुपये प्रति लीटर का अधिक भुगतान करना पड़ रहा है. प्रवक्ता ने कहा कि इस वजह से दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई है.

Advertisement
महंगा हुआ मदर डेयरी का दूध (फाइल फोटो) महंगा हुआ मदर डेयरी का दूध (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

  • गाय के दूध की कीमत होगी 44 रुपये प्रति लीटर
  • बाकी कंपनियां भी बढ़ा सकती हैं दाम
  • प्रति लीटर 2 रुपये का इजाफा

मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में गाय के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. कंपनी ने 2 रुपये की बढ़ोतरी की है, जिसके बाद अब गाय के दूध की कीमत 44 रुपये प्रति लीटर होगी. मदर डेयरी ने कहा है कि वह किसानों से कच्चा दूध खरीदने के लिए अधिक भुगतान कर रही है. इस वजह से उसे गाय दूध के दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. हालांकि, कंपनी ने अन्य किसी दूध के दामों में वृद्धि नहीं की है.

Advertisement

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दो तीन महीने में गाय के कच्चे दूध की खरीद पर उसे 2.50 से 3 रुपये प्रति लीटर का अधिक भुगतान करना पड़ रहा है. प्रवक्ता ने कहा कि इस वजह से दूध के दाम में बढ़ोतरी की गई है. प्रवक्ता ने कहा कि 6 सितंबर से गाय के दूध के आधा लीटर के पैक का दाम 23 रुपये और एक लीटर के पैक का दाम 44 रुपये होगा. माना जा रहा है कि मदर डेयरी के बाद अमूल और पराग जैसी कंपनियां भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं.

मदर डेयरी द्वारा दिल्ली एनसीआर में 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति की जाती है. इसमें 8 लाख लीटर गाय का दूध होता है. इस साल मई में मदर डेयरी ने दूध कीमतों में 2 रुपये लीटर की वृद्धि की थी. गाय के दूध के मामले में एक लीटर के पैक में कोई वृद्धि नहीं की गई थी. उस समय गाय के दूध के आधा लीटर के पैक में एक रुपये की वृद्धि की गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement