संसद भवन की MP लॉबी में पहुंचा बंदर, जमकर की उछल-कूद, VIDEO वायरल

संसद भवन स्थित एमपी लॉबी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर सोफे पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं, बंदर लॉबी के भीतर उछल-कूद करता भी नजर आया. इसी लॉबी में अगल-बगल के सोफों पर कुछ लोग भी बैठे नजर आ रहे हैं. इन्हीं में से किसी शख्स ने संसद भवन के भीतर बंदर की मौजूदगी का वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया.

Advertisement
संसद भवन में बंदर बैठा नजर आया संसद भवन में बंदर बैठा नजर आया

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन पहले हुई भीषण बारिश के बाद कई इलाकों की सड़के पानी में डूब गईं तो संसद परिसर में भी बाहर की तरफ पानी भरा हुआ दिखा. सोशल मीडिया पर वायरल कई वीडियो में नए संसद भवन की लॉबी में भी पानी टपकता हुआ दिखाई दिया. इसको लेकर विपक्ष ने केंद्र सरकार को भी घेरा. वहीं इस बीच अब संसद भवन का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एमपी लॉबी के भीतर एक बंदर बैठा नजर आ रहा है.

Advertisement

दरअसल, संसद भवन स्थित एमपी लॉबी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर सोफे पर बैठा हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं, बंदर लॉबी के भीतर उछल-कूद करता भी नजर आया. इसी लॉबी में अगल-बगल के सोफों पर कुछ लोग भी बैठे नजर आ रहे हैं. इन्हीं में से किसी शख्स ने संसद भवन के भीतर बंदर की मौजूदगी का वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि बंदर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. वहीं वीडियो को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 

जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार दोपहर को हुई तब हुई जब संसद में केंद्रीय बजट पर चर्चा चल रही थी. यह पहली बार नहीं है जब बंदर संसद परिसर में घुसे हैं. पिछले साल जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान संसद में बंदरों को घुसने से रोकने के लिए नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने लंगूरों के कट-आउट लगाए थे. ताकि बंदर लंगूर से डरकर परिसर में न घुसे.

Advertisement

पानी टपकने पर आई थी लोकसभा सचिवालय की सफाई

बता दें कि संसद भवन की लॉबी से पानी टपकने को लेकर जब विपक्ष ने निशाना साधा तो इस पर लोकसभा सचिवालय की तरफ से बयान जारी किया गया. इसमें कहा गया, 'यह उल्लेखनीय है कि ग्रीन पार्लियामेंट के कॉन्सेप्ट को ध्यान में रखते हुए लॉबी सहित भवन के कई हिस्सों में कांच के गुंबद बनाए गए हैं, ताकि संसद के दिन के कार्यों में प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल किया जा सके. बुधवार को भारी बारिश के दौरान, भवन की लॉबी के ऊपर कांच के गुंबदों को चिपकने वाला पदार्थ थोड़ा हट गया था, जिससे लॉबी में पानी का मामूली रिसाव हुआ. हालांकि, समस्या का समय पर पता चल गया और तुरंत सुधारात्मक उपाय किए गए. इसके बाद पानी का कोई रिसाव नहीं देखा गया. मकर द्वार के सामने जमा पानी भी जल्दी निकल गया.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement