आम आदमी पार्टी के सुल्तानपुरी से विधायक संदीप कुमार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्वी दिल्ली में सफाई कर्मचारियों की सभा को संबोधित करते हुए संदीप कुमार ने कहा कि नकली झाड़ू वाले लोग सत्ता में बैठ गए हैं और असली झाड़ू वाले सड़क पर बैठे हैं.
इतना ही नहीं, संदीप कुमार ने अपने भाषण में हदें पार कर करते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दो का भी प्रयोग किया. गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी की अपनी मांगों को लेकर पिछले 21 दिन से हड़ताल पर हैं.
नहीं चाहिए दोबारा टिकट
विधायक संदीप कुमार ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि उन्हें अब टिकट कटने का डर नहीं है. इतना इतना ही नहीं संदीप ने केजरीवाल को सबसे बड़ा व्यापारी बताते हुए कहा कि इसने हम लोगों का व्यापार किया है. बता दें कि अश्लील सीडी आने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार में मंत्री और विधायक संदीप कुमार को पार्टी से निकाल दिया था.
घुटनों पर आ जाएंगे केजरीवाल
सुल्तानपुरी के विधायक संदीप कुमार ने सफाई कर्मचारियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर अपना समाज एक हो जाए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घुटनों पर आ जाएंगे. लेकिन तकलीफ है कि अपने समाज में हीं कुछ लोग दूसरी ओर मिल जाते है. संदीप कुमार ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री को आपकी समस्याएं बताने के बावजूद उन्होंने फंड नही दिया.
गौरतलब है कि वेतन ना मिलने को लेकर दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पिछले 21 दिन से जारी है. कूड़ा न उठने की वजह से आलम ये है कि नॉर्थ और ईस्ट दिल्ली में रहने वाले करीब एक करोड़ लोगों की चौखट पर बीमारी पहुंच चुकी है.
अंकित यादव / विवेक पाठक