दिल्ली: यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शेल्टर होम में प्रवासी मजदूर की मौत

मजदूर पिछले कुछ दिनों से शेल्टर होम में रह रहा था. इस साल की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे बेघर और प्रवासी कामगारों के लिए एक शेल्टर होम में तब्दील करने का फैसला किया था.

Advertisement
शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी मजदूर की गुरुवार सुबह मौत (फाइल फोटो) शेल्टर होम में रह रहे प्रवासी मजदूर की गुरुवार सुबह मौत (फाइल फोटो)

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

  • मजदूर पिछले कुछ दिनों से शेल्टर होम में रह रहा था
  • विवेक विहार इलाके में है यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के शेल्टर होम में रह रहे एक प्रवासी मजदूर की गुरुवार सुबह मौत हो गई. मजदूर की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दिल्ली के विवेक विहार इलाके में स्थित है.

जानकारी के मुताबिक, मजदूर पिछले कुछ दिनों से शेल्टर होम में रह रहा था. इस साल की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे बेघर और प्रवासी कामगारों के लिए एक शेल्टर होम में तब्दील करने का फैसला किया था.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पिछले दो महीनों के दौरान, कुछ एनजीओ की ओर से शेल्टर होम में रह रहे लोगों को योग कराते देखा गया था. उनके मनोरंजन के लिए एक जादूगर को भी बुलाया गया था. इसमें कोई संदेह नहीं है कि लॉकडाउन के कारण प्रवासी श्रमिकों और बेघरों की जिंदगी पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

लॉकडाउन के कारण कई प्रवासी मजदूर बेरोजगार हो चुके हैं. काम नहीं होने के कारण वे अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. कोई पैदल, कोई बस तो कोई सरकार की ओर से चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपनी मंजिल की ओर जा रहा है. अब तक गांव लौटते हुए कई मजदूरों की तो अलग-अलग सड़क हादसों में मौत भी हो चुकी है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement