सीलिंग के बीच MCD ने की डिमोलशन की बड़ी कार्रवाई, अस्पताल का अवैध निर्माण तोड़ा

केशवपुरम ज़ोन के बिल्डिंग विभाग ने एक निजी अस्पताल के अवैध निर्माण को शनिवार को गिरा दिया. निगम के मुताबिक निजी अस्पताल ने अवैध तरीके से तीन मंजिला इमारत बना ली थी. शिकायत मिलने के बाद निगम की टीम शनिवार को अस्पताल पहुंची.

Advertisement
अवैध निर्माण ध्वस्त किया अवैध निर्माण ध्वस्त किया

अंकुर कुमार / रवीश पाल सिंह

  • नई दिल्ली ,
  • 06 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

दिल्ली के अलग अलग इलाकों में चल रही सीलिंग के बीच नॉर्थ एमसीडी ने बड़ी कार्रवाई की. नॉर्थ एमसीडी ने कार्रवाई करते हुए एक निजी अस्पताल के अवैध निर्माण को तोड़ दिया.

केशवपुरम ज़ोन के बिल्डिंग विभाग ने एक निजी अस्पताल के अवैध निर्माण को शनिवार को गिरा दिया. निगम के मुताबिक निजी अस्पताल ने अवैध तरीके से तीन मंजिला इमारत बना ली थी. शिकायत मिलने के बाद निगम की टीम शनिवार को अस्पताल पहुंची.

Advertisement

इमारत के अवैध हिस्से को डिमोलिश कर दिया. इस दौरान गुलाबी बाग थाने की पुलिस के साथ इलाके के जेई और ऐई भी मौजूद थे.

दिल्ली के अलग अलग इलाकों में बीते कुछ दिनों से सीलिंग की कार्रवाई चल रही है जिसे लेकर कई व्यापारी एमसीडी से नाराज़ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement