अब मथुरा तक होगा NCR, शामिल किए जाएंगे यूपी के 4 और जिले

दिल्ली के करीब यूपी के चार शहरों मथुरा, हाथरस, बिजनौर और अलीगढ़ को एनसीआर में जोड़ने के लिए योगी सरकार ने केंद्र को प्लान भेज दिया है. 

Advertisement
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र

शिवेंद्र श्रीवास्तव / सुरभि गुप्ता

  • लखनऊ,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में उत्तर प्रदेश के चार और जिले शामिल किए जाएंगे. यूपी के मथुरा, अलीगढ़, हाथरस और बिजनौर को NCR में शामिल किया जाएगा.

योगी सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव

चार जिलों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल होने के लिए यूपी की योगी सरकार की ओर से केंद्र को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को इसका प्लान भेज दिया है.

Advertisement

27 हो जाएगी NCR में शामिल जिलों की संख्या

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अभी तक हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से 23 जिले आते हैं. मथुरा, अलीगढ़, हाथरस और बिजनौर को शामिल किए जाने के बाद एनसीआर जिलों की संख्या 27 हो जाएगी.

एनसीआर प्लानिंग बोर्ड का है नियंत्रण

1985 में बने कानून के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की स्थापना की गई थी. दिल्ली के आसपास के इलाकों में जमीन के इस्तेमाल पर नियंत्रण करना और इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास करना इसका मकसद है. केंद्र सरकार का शहरी विकास मंत्रालय नेशनल कैपिटल रीजन प्लानिंग बोर्ड के जरिए इन जिलों को विकास योजनाओं में सीधे नियंत्रित करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement