छठ पर्व को लेकर दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच जंग जारी है. छठ घाट को लेकर बीजेपी और आप कार्यकर्ताओं के भिड़ने के बाद अब दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बयान दिया है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर छठ पर्व के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया. मनोज तिवारी ने कहा कि शांतिपूर्वक होने वाली छठ पूजा में आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्ता जहर घोलने का काम कर रहे हैं.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद मनोज तिवारी गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दिल्ली में छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इतिहास साक्षी है कि जो भी छठ पूजा में विघ्न डालता है उसे छठी मइया दंड देती हैं. यही नहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार छठ पूजा के दौरान भी घृणा और नफरत का माहौल पैदा कर शांति व्यवस्था बिगाड़ना चाहती है और लोगों की भावनाओं को भड़काने के लिए ओछी हरकतें कर रही है.
मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपने गुर्गों से तमाशा करा छठ जैसे पवित्र त्योहार पर आपने राजनीति की है, हर पूर्वांचली उसका जवाब आनेवाले चुनाव में EVM में कमल का बटन दबा के देगा. बेहद चिंता की बात है कि आपके SDM ने पर्मिशन ही आज शाम 4बजे मांगी तो तमाशा कल रात से अब तक क्यूं? कभी तो क़ानून से चलो.
भिड़े AAP-BJP कार्यकर्ता
दक्षिण दिल्ली के कालकाजी इलाके में छठ घाट बनाने को लेकर बीजेपी के निगम पार्षद सुभाष भड़ाना और आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज आमने-सामने आ गए. एमसीडी के पार्क में छठ घाट बनाया जा रहा था, जिसका निगम पार्षद ने विरोध किया. इस दौरान दोनों ही पार्टियों के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की और एक-दूसरे से भिड़ गए.
aajtak.in