दिल्ली में कर्ज विवाद बना जानलेवा, थप्पड़ से युवक की मौत, दो भाई गिरफ्तार

दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में 40 हजार रुपये के कर्ज विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली. गंगा राय नामक व्यक्ति को दो भाइयों ने थप्पड़ मारा, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपियों रंजीत और रामू यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पुलिस स्टेशन में PCR कॉल आई कि एक व्यक्ति की विवाद के बाद मौत हो गई है. (Photo: Representational) पुलिस स्टेशन में PCR कॉल आई कि एक व्यक्ति की विवाद के बाद मौत हो गई है. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में 40 हजार रुपये के कर्ज विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली. दो भाइयों ने 36 वर्षीय व्यक्ति को थप्पड़ मारा, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

क्या है पूरा मामला?
घटना 25 अगस्त की शाम की है, जब बाबा हरिदास नगर पुलिस स्टेशन में PCR कॉल आई कि एक व्यक्ति की विवाद के बाद मौत हो गई है. मृतक की पहचान गंगा राय के रूप में हुई, जो मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर का रहने वाला था और फिलहाल बाबा हरिदास नगर में रहता था.

Advertisement

आरोपियों की पहचान
पुलिस ने बताया कि इस मामले में जिन दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान रंजीत यादव और उसके भाई रामू यादव के रूप में हुई है. दोनों दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के दीनपुर गांव के निवासी हैं.

कर्ज विवाद बना जानलेवा
पुलिस के अनुसार, गंगा राय ने करीब दो साल पहले रंजीत और रामू से 40 हजार रुपये उधार लिए थे. कई बार मांगने के बावजूद उसने पैसे वापस नहीं किए. इसी को लेकर सोमवार शाम विवाद हुआ.

कैसे हुई घटना?
सोमवार शाम गंगा राय घर निर्माण कार्य के लिए शटरिंग का काम देख रहा था. इसी दौरान दोनों आरोपी वहां पहुंचे और पैसे की मांग करने लगे. बहस के दौरान रंजीत ने गंगा राय को जोर से थप्पड़ मारा. राय मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा.

Advertisement

अस्पताल में हुई मौत
बेहोश गंगा राय को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए राव तुला राम मेमोरियल अस्पताल, जाफरपुर कला भेजा गया.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या (Culpable Homicide) का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement