दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम) बीएस भल्ला को दिल्ली में कोरोना मामलों के प्रबंधन के लिए नोडल ऑफिसर नियुक्त किया है. बीएस भल्ला अब दिल्ली सरकार में कोरोना मामलों के प्रबंधन और रोकथाम की सभी जरूरी निगरानी करेंगे. साथ ही केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के फैसलों और निर्देशों को लागू करवाने का काम करेंगे.
बीएस भल्ला, 1990 बैच के AGMUT कैडर के IAS अधिकारी हैं. भल्ला, दो दिन पहले ही दिल्ली के प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम नियुक्त हुए हैं.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 3947 कोरोना के केस
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3947 केस मिले हैं. यह संख्या राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमितों की एक दिन में समाने आने वाली अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 66,602 हो चुकी है. वहीं 24 घंटे में 68 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है.
कोरोना की दवा के सरकार ने रोके विज्ञापन, रामदेव बोले-कुछ कम्युनिकेशन गैप था
बता दें, दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 2301 लोगों की मौत हो चुकी है. एक अच्छी बात यह है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 2711 लोग ठीक भी हुए हैं. दिल्ली में अब तक 39,313 कोरोनना मरीज ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 24,988 हैं जबकि होम आइसोलेशन में 12,963 मरीज हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 16,052 कोरोना टेस्ट हुए हैं.
पंकज जैन