JNU Protest: आजादी....गाय नहीं न्याय...ऐसा आंदोलन फेंक के मारेंगे कि...

गुरुवार को JNU छात्रों और शिक्षकों ने CAA, VC, NRC के विरोध में मार्च निकालने की कोशिश की लेकिन दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी.

Advertisement
JNU छात्रों ने किया प्रदर्शन (फोटो: आलोक दास) JNU छात्रों ने किया प्रदर्शन (फोटो: आलोक दास)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

  • JNU छात्रों का हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन तेज
  • छात्रों ने पुलिस और सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
  • मार्च निकालने की नहीं मिली है इजाजत

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रों का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन अभी भी जारी है. गुरुवार को JNU छात्रों और शिक्षकों ने CAA, VC, NRC के विरोध में मार्च निकालने की कोशिश की लेकिन दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी. इसके बाद छात्रों ने JNU कैंपस के बाहर ही नारेबाजी शुरू कर दी और दिल्ली पुलिस, मोदी सरकार को निशाने पर लिया.

Advertisement

JNU कैंपस के बाहर लग रहे कुछ नारे...

हमारी पढ़ाई.. ज़िंदाबाद

दिल्ली पुलिस.. मुर्दाबाद

JNU पर हमला नहीं चलेगा..नहीं चलेगा...

गाय नहीं न्याय चाहिए...

ऐसा आंदोलन फेंक के मारेंगे कि पूरा देश सेक्युलर हो जाएगा

इसके अलावा छात्रों की ओर से लगातार दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है. JNU के छात्र लगातार गाने गा रहे हैं, नारेबाजी कर रही हैं. प्रदर्शन में एक बार फिर फैज़ अहमद फैज़ का हम देखेंगे गुनगुनाया गया.

JNU छात्र लगातार विरोध जता रहे हैं, मार्च को लेकर पुलिस की इजाजत नहीं मिली है. फिर भी छात्र प्रदर्शन पर अड़े हैं. प्रदर्शनकारियों में शामिल एक छात्र ने कहा कि दिल्ली में पुलिस में एक-तरफा एक्शन ले रही है, जो अमित शाह कहते हैं पुलिस वही करती है. अमित शाह नहीं चाहते हैं कि ABVP के खिलाफ एक्शन हो, इसलिए उनके गुंडे नहीं पकड़े जाएं.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने नहीं दी है इजाजत

JNU छात्रों और शिक्षकों की तरफ से JNU कैंपस से मंडी हाउस और आगे जाकर जंतर-मंतर तक मार्च निकालने की बात कही जा रही है. लेकिन दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. दिल्ली पुलिस कह रही है कि वह सभी प्रदर्शनकारियों को बस में बैठाकर मंडी हाउस या जंतर मंतर ले जाने को तैयार है जहां पर वह प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन मार्च निकालने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement