'गैर-मुस्लिम छात्रों को किया फेल', ट्वीट करने वाले जामिया के प्रोफेसर सस्पेंड

जामिया मिलिया इस्लामिया ने पब्लिक डोमेन में ट्वीट करते प्रोफेसर के इस रवैये को सांप्रदायिक असंतोष फैलाने वाला एक गंभीर दुराचार बताया.

Advertisement
सांप्रदायिक ट्वीट को लेकर जामिया ने प्रोफेसर को किया सस्पेंड (फाइल फोटो) सांप्रदायिक ट्वीट को लेकर जामिया ने प्रोफेसर को किया सस्पेंड (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:28 AM IST

  • जामिया के प्रोफेसर का ट्वीट, गैर-मुस्लिम छात्रों को कर दिया फेल
  • यूनिवर्सिटी ने की कार्रवाई, प्रोफेसर अबरार को किया निलंबित

जामिया मिलिया इस्लामिया ने उस असिस्टेंट प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है जिसने 15 गैर-मुस्लिम छात्रों के परीक्षा में फेल करने को लेकर ट्वीट किया था. इसकी जानकारी जामिया मिलिया इस्लामिया ने दी.

यूनिवर्सिटी ने पब्लिक डोमेन में ट्वीट करते प्रोफेसर के इस रवैये को सांप्रदायिक असंतोष फैलाने वाला एक गंभीर दुराचार बताया. साथ ही जामिया ने कहा कि प्रोफेसर अबरार अहमद को इसके लिए सस्पेंड कर दिया गया है, जांच लंबित है.

Advertisement

निलंबित प्रोफेसर अबरार अहमद ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मैंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का समर्थन करने वाले 15 गैर-मुस्लिम छात्रों को फेल कर दिया है.

वहीं मामला तूल पकड़ता देख जामिया प्रशासन ने प्रोफेसर को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, सस्पेंड करने के बाद प्रोफेसर का कहना है वो सिर्फ व्यंग्य कर रहे थे इसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है. हंगामा होने पर उन्होंने विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया.

प्रोफेसर अहमद ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा था कि सीएए का विरोध करने वाले छात्रों की संख्या 55 है. बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया में सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे विरोध को खत्म कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- इन 35 प्राइवेट लैब में भी आप करा सकते हैं कोरोना की जांच, ये है लिस्ट

Advertisement

ये भी पढ़ें- Weather Alert: दिल्ली-NCR में बारिश शुरू, कई राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement